उत्तर कोरियाई अफ़सर की सड़क हादसे में मौत

उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए ने कहा है कि देश के नेता किम जोंग उन के एक क़रीबी सहयोगी की कार हादसे में मौत हो गई है. कार हादसे में मारे गए 73 साल के किम यांग गॉन सत्तारूढ़ वर्कर पार्टी के सचिव थे. वो दक्षिण कोरिया के साथ रिश्तों के प्रभारी थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 11:34 AM
undefined
उत्तर कोरियाई अफ़सर की सड़क हादसे में मौत 3

उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए ने कहा है कि देश के नेता किम जोंग उन के एक क़रीबी सहयोगी की कार हादसे में मौत हो गई है.

कार हादसे में मारे गए 73 साल के किम यांग गॉन सत्तारूढ़ वर्कर पार्टी के सचिव थे. वो दक्षिण कोरिया के साथ रिश्तों के प्रभारी थे.

अगस्त में दोनों देशों के बीच गोलीबारी के बाद दक्षिण कोरिया से तनाव कम करने के लिए बनी उत्तर कोरिया की उच्चस्तरीय समिति में भी किम यांग गॉन शामिल थे.

केसीएनए ने उन्हें किम जोंग उन का क़रीबी सहयोगी और ठोस क्रांतिकारी साथी बताया है.

उत्तर कोरियाई अफ़सर की सड़क हादसे में मौत 4

एजेंसी की ख़बर के मुताबिक़ वर्कर पार्टी के सचिव, पार्टी पोलित ब्यूरो और सेंट्रल कमेटी के सदस्य किम यांग गॉन की मंगलवार सुबह सवा छह बजे एक सड़क हादसे में मौत हो गई. एजेंसी ने और जानकारी नहीं दी है.

ख़बर में कहा गया है कि उनके अंतिम संस्कार के लिए बनी 80 सदस्यीय समिति का नेतृत्व किम जोंग उन करेंगे.

अगस्त में सीमा पर हुए धमाके में दो दक्षिण कोरियाई सैनिक घायल हो गए गए थे. इसके बाद से दोनों देशों में तनाव बढ़ गया था, जिसे बाद में बैठक कर सुलझाया गया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version