ब्रसेल्स में नहीं मनेगा नए साल का जश्न

बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में आतंकवादी घटनाओं की आशंका के चलते नए साल के मौके पर होने वाली आतिशबाज़ी और समारोह रद्द कर दिए गए हैं. बुधवार को देश के प्रधानमंत्री चार्ल्स मिशेल ने कहा कि समारोह को रद्द करने का फैसला ‘मिलने वाली जानकारी’ के आधार पर किया गया. इसी हफ्ते, मंगलवार को बेल्जियम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 11:39 AM
undefined
ब्रसेल्स में नहीं मनेगा नए साल का जश्न 3

बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में आतंकवादी घटनाओं की आशंका के चलते नए साल के मौके पर होने वाली आतिशबाज़ी और समारोह रद्द कर दिए गए हैं.

बुधवार को देश के प्रधानमंत्री चार्ल्स मिशेल ने कहा कि समारोह को रद्द करने का फैसला ‘मिलने वाली जानकारी’ के आधार पर किया गया.

इसी हफ्ते, मंगलवार को बेल्जियम की पुलिस ने नव वर्ष समारोह के मौके पर हमले की कथित साजिश रचने वाले दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है.

नवंबर में फ्रांस की राजधानी पेरिस में चरमपंथियों के हमलों के बाद से बेल्जियम में सुरक्षा हाई अलर्ट है.

ब्रसेल्स के मेयर ने बेल्जियम के सरकारी चैनल आर टी बी एफ को बताया कि गृहमंत्री के साथ मिलकर उन्होंने गुरुवार की शाम जश्न ना मनाने का फैसला लिया.

ब्रसेल्स में नहीं मनेगा नए साल का जश्न 4

मेयर का कहना था कि पिछले साल ब्रसेल्स में नव वर्ष समारोह में लगभग एक लाख लोग शामिल हुए थे और ऐसी हालत में हर किसी की जांच करना संभव नहीं है.

इससे पहले, अभियोजन पक्ष ने कहा था कि मंगलवार को हिरासत में लिए गए लोगों का संबंध पेरिस हमलों से नहीं है.

प्रसारण संस्था आर टी बी एफ के अनुसार इन संदिग्धों पर पुलिस के अलावा ब्रसेल्स के कई ‘सांकेतिक लक्ष्य’ को निशाना बनाने की योजना का आरोप है.

छापे के दौरान जो सामग्री मिली है उसमें सीरिया और इराक में मौजूद चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट की प्रचार सामग्री शामिल है.

हाल दोनों में पुलिस ने कई इलाकों में छापे मारे हैं.

रविवार और सोमवार को पुलिस ने ब्रसेल्स और इसके आस पास के इलाकों में छापे के दौरान पुलिस ने सैनिकों की वर्दी, कंप्यूटर सहित आधुनिक उपकरणों बरामद किए है.

नवंबर में पेरिस जैसे हमले के ख़तरे की आशंका के चलते ब्रसेल्स को चार दिनों के लिए बंद कर दिया गया था और विश्वविद्यालय, स्कूल और मेट्रो रेल सेवाओं पर रोक लगा दी गई थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version