दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास आज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को नोएडा के सेक्टर-62 में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे की नींव रखेंगे. इसके तहत ढाई साल के भीतर निज़ामुद्दीन से यूपी बॉर्डर होकर डासना और हापुड़ के बीच चलने वाले वाहनों को 14 लेन का रास्ता उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा हाईवे के दोनों तरफ़ पैदल यात्रियों के लिए फ़ुटपाथ और साइकिल चालकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 11:39 AM
undefined
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास आज 4

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को नोएडा के सेक्टर-62 में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे की नींव रखेंगे.

इसके तहत ढाई साल के भीतर निज़ामुद्दीन से यूपी बॉर्डर होकर डासना और हापुड़ के बीच चलने वाले वाहनों को 14 लेन का रास्ता उपलब्ध कराया जाएगा.

इसके अलावा हाईवे के दोनों तरफ़ पैदल यात्रियों के लिए फ़ुटपाथ और साइकिल चालकों के लिए साइकिल ट्रैक की व्यवस्था भी होगी.

शिलान्यास कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी शामिल होना था, पर बताया जा रहा है कि वह कार्यक्रम में मौजूद नहीं होंगे.

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास आज 5

दिल्ली के गृहविभाग के दो वरिष्ठ अधिकारियों को निलंबित करने के दिल्ली सरकार के फ़ैसले से नाराज़ दिल्ली, अंडमान-निकोबार द्वीप सिविल सेवा यानी दानिक्स काडर के क़रीब 200 अधिकारियों ने गुरुवार को सामूहिक अवकाश पर जाने की धमकी दी है.

दिल्ली सरकार ने कैबिनेट के फ़ैसले से जुड़ी एक फ़ाइल पर हस्ताक्षर करने से इनकार करने पर इन अधिकारियों को मंगलवार को निलंबित कर दिया था.

दिल्ली सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक़ विशेष सचिव (अभियोजन) यशपाल गर्ग और विशेष सचिव (कारागार) सुभाष चंद्रा को निलंबित किया गया है.

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास आज 6

दिल्ली में 1 से 15 जनवरी तक लागू होने वाले सम-विषम फ़ॉर्मूले का गुरुवार को ट्रायल होगा, जो सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक चलेगा.

दिल्ली पुलिस और सिविल डिफ़ेंस वर्कर मिलकर रिहर्सल भी करेंगे. ट्रायल के दौरान कोई जुर्माना नहीं लगेगा. इस दौरान वॉलंटियर ट्रैफ़िक पुलिस के साथ मिलकर काम करेंगे.

कोलकता में रविवार से हो रहे मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के महाधिवेशन का गुरुवार को आख़िरी दिन है.

पश्चिम बंगाल में 34 साल तक सत्ता में रहने वाली सीपीएम का 37 वर्ष बाद महाधिवेशन हो रहा है.

पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

नए साल के जश्न की तैयारियां देखते हुए दुनियाभर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं.

इस्लामिक स्टेट के ख़तरे के मद्देनज़र यूरोपीय देशों में काफ़ी सतर्कता बरती जा रही है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version