क्या होगा नया 1 जनवरी 2016 से?
वात्सल्य राय बीबीसी संवाददाता आज यानी 1 जनवरी 2016 को सिर्फ़ तारीख नहीं बदली है. सिर्फ़ कैलेंडर ही नहीं बदला है. ऐसा काफ़ी कुछ बदल गया है, जिसका असर आपकी ज़िंदगी या आपके कामकाज पर हो सकता है. क्या हैं ये बदलाव डालते हैं एक नज़र – केंद्र सरकार ने तीसरे और चौथे दर्जे की […]
आज यानी 1 जनवरी 2016 को सिर्फ़ तारीख नहीं बदली है. सिर्फ़ कैलेंडर ही नहीं बदला है.
ऐसा काफ़ी कुछ बदल गया है, जिसका असर आपकी ज़िंदगी या आपके कामकाज पर हो सकता है. क्या हैं ये बदलाव डालते हैं एक नज़र –
केंद्र सरकार ने तीसरे और चौथे दर्जे की सरकारी नौकरियों के लिए साक्षात्कार ख़त्म करने का फ़ैसला किया है. यह फ़ैसला शुक्रवार से लागू होगा.
इसका ऐलान करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे ”नववर्ष की सौगात” बताया था.
प्रधानमंत्री मोदी ने सभी राज्य सरकारों से इंटरव्यू ख़त्म कर मेरिट के आधार पर नियुक्ति करने का आग्रह किया है.
दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण की कोशिश के तहत शुक्रवार से ऑड-ईवन योजना लागू हो गई है.
इसके तहत दिल्ली में 15 तारीख तक एक दिन ऑड और अगले दिन ईवन नंबरप्लेट वाले वाहन सड़कों पर उतरेंगे. रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक इस नियम से छूट रहेगी.
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने शुक्रवार रात से राजधानी दिल्ली और एनसीआर में रात के वक़्त सीएनजी के दाम डेढ़ रुपए घटाने का फ़ैसला किया है.
सस्ती सीएनजी रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक मिलेगी. दिल्ली में सीएनजी का दाम 37 रुपए 20 पैसे प्रति किलो है.
एयरइंडिया की 60 से 90 मिनट वाली घरेलू उड़ानों में शुक्रवार से सिर्फ़ शाकाहारी खाना ही परोसा जाएगा.
बीते दिनों इस पर विवाद शुरू हो गया था, जिसके बाद एयरलाइंस ने सफ़ाई दी थी कि पहले भी डेढ़ घंटे की उड़ान में शाकाहारी स्नैक्स ही दिया जाता था.
एयर इंडिया के मुताबिक़़ 90 मिनट से ज़्यादा वक़्त की उड़ानों में शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह का खाना परोसा जाता रहेगा.
सरकारी टेलीफ़ोन कंपनी एमटीएनएल शुक्रवार से अपने उपभोक्ताओं को कॉल रिसीव करने के लिए रोमिंग फ़्री सुविधा देगी. एमटीएनएल दिल्ली और मुंबई में सेवाएं देती है.
वहीं मारुति सुज़ूकी समेत कई कार कंपनियों ने शुक्रवार से कारों के दाम बढ़ाने का फैसला किया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)