काबुल : उत्तरी अफगानिस्तान में केंद्रित 5.3 तीव्रता के भूकंप का झटका राजधानी काबुल और सीमा पार पाकिस्तान में महसूस किया गया, लेकिन तत्काल किसी तरह की जान माल की क्षति की खबर नहीं है.
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के जर्म से दक्षिणपूर्व में 35 किलोमीटर की दूरी पर था. यह जगह कम आबादी वाले हिन्दूकुश क्षेत्र का हिस्सा है.
पिछले साल अक्तूबर में इसी क्षेत्र में आए 7.5 तीव्रता के भूकंप से उत्तरपश्चिमी पाकिस्तान में भारी तबाही हुई थी और करीब 400 लोग मारे गए थे.