नेपाल में बस पलटने से 6 लोगों की मौत, 16 जख्मी

काठमांडो : भारत से सटे नेपाल के रुपनदेशी जिले में एक राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार बस के पलटकर जंगल में गिर जाने से कम से कम छह लोग मारे गए और 16 अन्य जख्मी हो गए. बुटवाल इलाके के डीएसपी महेंद्र खडका ने ‘माई रिपब्लिका’ को बताया कि चार लोगों ने मौके पर ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2016 5:43 PM

काठमांडो : भारत से सटे नेपाल के रुपनदेशी जिले में एक राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार बस के पलटकर जंगल में गिर जाने से कम से कम छह लोग मारे गए और 16 अन्य जख्मी हो गए. बुटवाल इलाके के डीएसपी महेंद्र खडका ने ‘माई रिपब्लिका’ को बताया कि चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दो अन्य की मृत्यु इलाज के दौरान हुई.

रिपोर्ट में कहा गया कि कल रात रुपनदेशी जिले के पूर्वी-पश्चिमी राजमार्ग से सटे देवदाहा के घोडाहा जंगल में बस पलट गई. तेज रफ्तार के कारण नियंत्रण खोने के बाद यह बस हादसे का शिकार हुई. यह बस नारायणघाट से नेपालगंज जा रही थी. सभी घायलों का इलाज चल रहा है जिसमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसा इतना जबरदस्त था कि 6 लोग घटनास्थल पर ही काल के गाल में समा गए. बाद में सभी घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया.

Next Article

Exit mobile version