तिब्बत के कुछ हिस्सों में भी महसूस हुआ भूकंप
बीजिंग : भारत के पूर्वोत्तर हिस्से में आज सुबह आए उच्च तीव्रता के भूकंप को तिब्बत के भी कुछ हिस्सों में महसूस किया गया और भूमि में कंपन के अहसास के बाद कई नागरिकों की नींद खुली. भूकंप से न्यींग्ची, शनान और कामदो प्रीफैक्चर प्रभावित हुए और क्षेत्रीय राजधानी ल्हासा में भी तेज झटकों की […]
बीजिंग : भारत के पूर्वोत्तर हिस्से में आज सुबह आए उच्च तीव्रता के भूकंप को तिब्बत के भी कुछ हिस्सों में महसूस किया गया और भूमि में कंपन के अहसास के बाद कई नागरिकों की नींद खुली. भूकंप से न्यींग्ची, शनान और कामदो प्रीफैक्चर प्रभावित हुए और क्षेत्रीय राजधानी ल्हासा में भी तेज झटकों की खबर है. भूकंप का केंद्र मणिपुर में था. भूकंप से अब तक यहां किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, ल्हासा में कई लोगों ने बताया कि उन्हें जमीन के हिलने का अहसास हुआ और फिर उनकी नींद खुली.
न्यींग्ची के मेतोक काउंटी के प्रमुख ने शिन्हुआ को बताया कि भूकंप इतना तेज था कि स्थानीय सरकार को तिब्बत स्वायत्तशासी शहर और गांव में स्थानीय अधिकारियों से संभावित हताहतों और नुकसान का पता लगाने के लिए कहना पडा. मेतोक काउंटी भूकंप के केंद्र के समीप है और भूकंप का केंद्र मणिपुर के तमेंगलोंग जिले में होने का पता चला है.