मोनालिसा ने मचाया धमाल
भोजपुरी फिल्मों की हॉट गर्ल मोनालिसा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. छठ के शुभ अवसर पर आयी मोनालिसा की ‘जिद्दी आशिक’ ने बिहार में तो ‘देस-परदेस’ यूपी में शानदार बिजनेस कर रही है. जिद्दी आशिक में मोनालिसा का ग्लैमरस अंदाज दर्शकों को लुभा रहा है. वहीं देस-परदेस में मोनालिसा की संजीदा एक्टिंग […]
भोजपुरी फिल्मों की हॉट गर्ल मोनालिसा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. छठ के शुभ अवसर पर आयी मोनालिसा की ‘जिद्दी आशिक’ ने बिहार में तो ‘देस-परदेस’ यूपी में शानदार बिजनेस कर रही है. जिद्दी आशिक में मोनालिसा का ग्लैमरस अंदाज दर्शकों को लुभा रहा है. वहीं देस-परदेस में मोनालिसा की संजीदा एक्टिंग की तारीफ हो रही है. इन दोनों फिल्मों में मोनालिसा के नायक पवन सिंह हैं. मोनालिसा दोनों फिल्मों की सफलता से काफी उत्साहित हैं. नये साल में भी मोनालिसा की कई फिल्में रिलीज होने जा रही हैं, जिसकी शूटिंग जोर-शोर से चल रही है.
सुपरस्टार निरहुआ ने लगायी हिट फिल्मों की झड़ी
भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल निरहुआ ने इस वर्ष भोजपुरी परदे पर हिट फिल्मों की लाइन लगा दी है. इस वर्ष निरहुआ की दूल्हे राजा, रखवाला दिलेर, गंगा जमुना सरस्वती, वर्दीवाला गुंडा व इज्जत बड़ी हिट रही है.निरूहुआइन दिनों अपनी होम प्रोडक् शन ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ को लेकर व्यस्त हैं.
2014 में होगा विक्रांत का जलवा
भोजपुरी फिल्म स्टार विक्रांत सिंह का जलवा अगले साल 2014 के जनवरी माह से देखने को मिलेगा. फिल्म ‘मुन्ना बजरंगी’ से चर्चा में आये विक्रांत की जनवरी में फिल्म ‘संइया तूफानी’ रिलीज होगी जिसमें वह मोनालिसा के साथ नजर आयेंगे. फरवरी में रानी चटर्जी के साथ उनकी अन्य फिल्म ‘गुलाम’ रिलीज होगी. विक्रांत सिंह नये साल में रिलीज होनेवाली फिल्मों को लेकर काफी उत्साहित हैं. वे कहते हैं, मेरे लिए ‘संइया तूफानी’ बेहद खास फिल्म है. इसमें मैंने खूब एक्शन किया है. इसके स्टंट देख कर दर्शक दंग रह जायेंगे. उम्मीद है कि पूरी फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आयेगी. विक्रांत सेलिब्रेटी क्रिकेट लीग में भोजपुरिया दबंग टीम में भी शामिल थे.