रियाल मैड्रिड के कोच की छुट्टी

स्पेन के दिग्गज फुटबॉल क्लब रियाल मैड्रिड ने कोच राफ़ा बेनीतेज़ को हटा दिया है. फ्रांस की फुटबॉल टीम के कप्तान रहे ज़िनेदिन ज़िदान उनकी जगह लेंगे. ज़िदान फ़िलहाल रियाल मैड्रिट की बी टीम को कोचिंग दे रहे थे. ज़िदान ने वर्ल्ड कप के फ़ाइनल मैच के दौरान इटली के मार्को मातेरेजी को सिर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 10:08 AM

स्पेन के दिग्गज फुटबॉल क्लब रियाल मैड्रिड ने कोच राफ़ा बेनीतेज़ को हटा दिया है. फ्रांस की फुटबॉल टीम के कप्तान रहे ज़िनेदिन ज़िदान उनकी जगह लेंगे.

ज़िदान फ़िलहाल रियाल मैड्रिट की बी टीम को कोचिंग दे रहे थे.

रियाल मैड्रिड के कोच की छुट्टी 2

ज़िदान ने वर्ल्ड कप के फ़ाइनल मैच के दौरान इटली के मार्को मातेरेजी को सिर से मार कर ज़ख़्मी कर दिया था.

स्पेनी लीग ला लीगा में रियाल मैड्रिड फ़िलहाल तीसरे नंबर पर है. लीग में एटलेटिको मैड्रिड पहले और रियाल का चिर प्रतिद्वंद्वी बार्सिलोना दूसरे नंबर पर है.

नवंबर में बार्सिलोना के हाथों मिली 4-0 की करारी हार के बाद से ही बेनीतेज़ पर दबाव बढ़ गया था.

सात महीने पहले ही उन्हें टीम का कोच बनाया गया था.

रियाल मैड्रिड 10 बार यूरोपीय चैंपियन रही है और इस क्लब को फोर्ब्स पत्रिका ने दुनिया के कीमती क्लबों में सबसे ऊपर रखा था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version