अमेरिका में 121 अवैध प्रवासी गिरफ्तार
वाशिंगटन : अवैध प्रवासियों को गिरफ्तार करने और उन्हें उनके देश वापस भेजने के राष्ट्रव्यापी प्रवर्तन अभियानों के तहत अमेरिकी अधिकारियों ने 121 लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें से अधिकतर वे लोग हैं, जो दक्षिणी सीमा से देश में घुसे थे और शरण संबंधी मामले हार गए हैं.अमेरिका के आंतरिक सुरक्षा मंत्री जे […]
वाशिंगटन : अवैध प्रवासियों को गिरफ्तार करने और उन्हें उनके देश वापस भेजने के राष्ट्रव्यापी प्रवर्तन अभियानों के तहत अमेरिकी अधिकारियों ने 121 लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें से अधिकतर वे लोग हैं, जो दक्षिणी सीमा से देश में घुसे थे और शरण संबंधी मामले हार गए हैं.अमेरिका के आंतरिक सुरक्षा मंत्री जे जॉनसन ने कहा कि पिछले सप्ताहांत पर आव्रजन एवं आबकारी प्रवर्तन बच्चों के साथ देश में अवैध तरीके से घुसे व्यस्कों को हिरासत में लेने और कहीं अधिक दर पर उन्हें उनके देश लौटाने के संगठित एवं देशव्यापी अभियानों में जुटा रहा.
उन्होंने कहा कि इसमें कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए. मैंने कई महीने पहले सार्वजनिक तौर पर यह कहा था कि जो लोग, परिवार और अकेेले बच्चे प्रवर्तन की प्राथमिकताओं के तहत आते हैं, उन्हें निकाला जाएगा. गिरफ्तार किए गए लोगों में अधिकतर वे लेाग हैं, जो मेक्सिको के साथ लगने वाली दक्षिणी सीमा से अमेरिका में दाखिल हुए हैं. जॉनसन ने कहा कि इस सप्ताहांत के अभियानों में प्रमुख फोकस उन व्यस्कों और उनके बच्चों पर है, जिन्हें एक मई 2014 के बाद अवैध तरीके से दक्षिणी सीमा पार करते हुए पकडा गया था. जॉनसन ने कहा कि इन अभियानों के तहत, 121 लोगों को हिरासत में लिया गया. इन लोगों को प्रमुखत जॉर्जिया, टेक्सास और उत्तर कैरोलीना से हिरासत में लिया गया. अब इन्हें इनके देश वापस भेजने की प्रक्रिया चल रही है.