समंदर के सहारे तुर्की में घुसने की कोशिश कर रहे 36 शरणार्थियों की डूबने से मौत

इस्तांबुल : तुर्की के अधिकारियों ने मंगलवार को कुछ बच्चों सहित कम से कम 36 प्रवासियों के शव बरामद किए हैं जो बहकर पश्चिमी समुद्र तट पर आ गए थे. ये लोग जब एजियन सागर से यूरोपीय संघ के सदस्य देश यूनान जा रहे थे तो तभी उनकी नौका डूब गई थी. यूरोपीय संघ द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2016 7:35 AM

इस्तांबुल : तुर्की के अधिकारियों ने मंगलवार को कुछ बच्चों सहित कम से कम 36 प्रवासियों के शव बरामद किए हैं जो बहकर पश्चिमी समुद्र तट पर आ गए थे. ये लोग जब एजियन सागर से यूरोपीय संघ के सदस्य देश यूनान जा रहे थे तो तभी उनकी नौका डूब गई थी.

यूरोपीय संघ द्वारा तुर्की को वित्तीय मदद के एवज में शरणार्थियों को अपनी सीमाओं को पार करने से रोकने की मांग के बीच यह हादसा हुआ है. तुर्की तटरक्षक के एक प्रवक्ता ने एजेंसी को बताया कि 36 शरणार्थियों के शव बरामद किए गए हैं.

डोगान समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक खराब मौसम के चलते कम से कम दो नौकाएं बीच समुद्र में डूब गईं। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कितनी नौकाएं डूबी हैं. संघर्ष क्षेत्र से पलायन कर रहे शरणार्थियों की संलिप्तता वाले ये ताजा हादसे हैं. ये लोग यूरोप में नये जीवन की तलाश में पलायन कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version