नेपाल में इंडियन कंपनी GMR पर बम से हमला

काठमांडो : नेपाल में कुछ अज्ञात लोगों ने मंगलवाल को भारतीय ढाचागत कंपनी जीएमआर ग्रुप के कार्यालय पर हमला कर दिया. कंपनी के कार्यालय पर बम फेका गया. इतना ही नहीं वह बम पेट्रोल बम था. कंपनी नेपाल में अनेक प्रमुख पन-बिजली परियोजनाओं पर काम कर रही है. गौरतलब हो कि नेपाल इस समय मधेशी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2016 2:44 PM

काठमांडो : नेपाल में कुछ अज्ञात लोगों ने मंगलवाल को भारतीय ढाचागत कंपनी जीएमआर ग्रुप के कार्यालय पर हमला कर दिया. कंपनी के कार्यालय पर बम फेका गया. इतना ही नहीं वह बम पेट्रोल बम था. कंपनी नेपाल में अनेक प्रमुख पन-बिजली परियोजनाओं पर काम कर रही है.

गौरतलब हो कि नेपाल इस समय मधेशी आंदोलन से जूझ रहा है और भारत सरकार इस भारतीय कंपनी के परिसरों की सुरक्षा बढ़ाने की अपील नेपाल से पहले ही कर चुकी है. पुलिस का कहना है कि हमले में कार्यालय भवन की खिड़की क्षतिग्रस्त हो गयी वहीं जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. नेपाल-भारत के संबंधों में हाल के दिनों में तनाव बढ़ा है . नेपाल में मधेशी आंदोलन चरम पर है और कई चक्रों की वार्ता के बाद भी वहां गाहे-बगाहे हिंसा जारी है.

Next Article

Exit mobile version