अफगानिस्तान सैन्य अभियान में 39 आतंकी मारे गए
काबुल / अफगानिस्तान : आतंकी हमले का दंश झेल रहे अफागानिस्तान में सैन्य कार्रवाई तेज कर दी गयी है. बुधवार को एक अमेरिकी सैनिक के मौत के बाद वहां के हालात बहुत तेजी से बिगड़ रहे थे. 24 घंटे तक चलाए गए सर्च ऑपरेशन और सैन्य अभियान में सैनिकों ने 39 आतंकवादियों को मार गिराया […]
काबुल / अफगानिस्तान : आतंकी हमले का दंश झेल रहे अफागानिस्तान में सैन्य कार्रवाई तेज कर दी गयी है. बुधवार को एक अमेरिकी सैनिक के मौत के बाद वहां के हालात बहुत तेजी से बिगड़ रहे थे. 24 घंटे तक चलाए गए सर्च ऑपरेशन और सैन्य अभियान में सैनिकों ने 39 आतंकवादियों को मार गिराया है. मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने अपने यहां के खुफिया एंजिसियों से बातचीत कर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है.
देश के 34 से ज्यादा प्रांतों में सैन्य कार्रवाई की गयी है. इतना ही नहीं अफगान सैनिकों ने कई ठिकानोंसे भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद करने के अलावा बारूंदी सुरंगों को भी डिस्ट्राय कर दिया है.अफगानिस्तान में हाल में एअरपोर्ट के अलावा कई जगहों पर आत्मघाती हमले हुए थे. इतना ही नहीं जान-माल के नुकसान के अलावा अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास को भी तालिबानियों द्वारा टारगेट किया जा रहा था. बुधवार को इस संदर्भ में अमेरिका ने अफगानिस्तान के हालात पर चिंता भी जताई थी.
उसके ठीक बाद अफगानिस्तान ने यह कार्रवाई करके आतंकवाद को मिटाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया है.