फरवरी में भारत आयेंगे नेपाल के प्रधानमंत्री

काठमांडू : भूकंप की भयानक त्रासदी झेलने के बाद मधेसी-नेपाली विद्रोह का सामना कर रहे नेपाल के प्रधानमंत्री पहली बार भारत की यात्रा पर होंगे. नेपाल के प्रधानमंत्री की यह पहली विदेश यात्रा होगी. जानकारी के मुताबिक विदेश मंत्री कमल थापा ने इसकी जानकारी मीडिया को दी. गौरतलब हो कि नेपाल के हालात को देखते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2016 10:12 AM

काठमांडू : भूकंप की भयानक त्रासदी झेलने के बाद मधेसी-नेपाली विद्रोह का सामना कर रहे नेपाल के प्रधानमंत्री पहली बार भारत की यात्रा पर होंगे. नेपाल के प्रधानमंत्री की यह पहली विदेश यात्रा होगी. जानकारी के मुताबिक विदेश मंत्री कमल थापा ने इसकी जानकारी मीडिया को दी. गौरतलब हो कि नेपाल के हालात को देखते हुए यह अटकलों का बाजार गर्म था कि नेपाली प्रधानमंत्री कहीं चीन की यात्रा पर ना चले जाएं.

एक कार्यक्रम में विदेश मंत्री थापा ने इसकी चर्ता करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पद भार संभालने के बाद पहली बार भारत की यात्रा पर जा रहे हैं. इससे पहले माओवादी नेता प्रचंड हालांकि चीन की यात्रा कर चुके हैं. वहीं नेपाल के विदेश मंत्री पदभार संभालने के बाद दो बार भारत की यात्रा कर चुके हैं. भारत-नेपाल संबंधों में हाल में हुई वहां मधेसी आंदोलनों की वजह से खटास आयी. नेपाली मीडिया के अलावा नेपाल के मूल निवासियों ने भारत का विरोध किया था. जानकारी के मुताबिक नेपाली प्रधानमंत्री को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्योता भेजा था. चुकी सबसे पहले भारत ने नेपाली प्रधानमंत्री को न्योता दिया था इसलिए नेपाल के प्रधानमंत्री पहले भारत की यात्रा पर होंगे.

Next Article

Exit mobile version