अमेरिका, जापान, द कोरिया मिलकर देंगे उत्तर कोरिया को जवाब

वाशिंगटन : उत्तर कोरिया ने बुधवार को हाइड्रोजन बम का परीक्षण करके पूरी दुनिया को चिंता में डाल दिया है. उत्तर कोरिया ने इस परीक्षण को पूरी तरह से सफल बताया है जिसके बाद अमेरिका ने कड़े कदम उठाने के संकेत दिए हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने इसकी ‘‘कड़ी निंदा’ की है जबकि जापान के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2016 1:33 PM

वाशिंगटन : उत्तर कोरिया ने बुधवार को हाइड्रोजन बम का परीक्षण करके पूरी दुनिया को चिंता में डाल दिया है. उत्तर कोरिया ने इस परीक्षण को पूरी तरह से सफल बताया है जिसके बाद अमेरिका ने कड़े कदम उठाने के संकेत दिए हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने इसकी ‘‘कड़ी निंदा’ की है जबकि जापान के प्रधानमंत्री ने इसे एक ‘‘बडा खतरा’ बताया है.

अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया ने हाइड्रोजन बम के सफल परीक्षण के उत्तर कोरिया के दावे को लेकर एक एकीकृत और कडी अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया की तरफ बढने का फैसला किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उत्तर कोरिया के परीक्षण के बाद क्षेत्र में सुरक्षा की स्थिति को लेकर दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क ग्वेन ये और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे से फोन पर अलग अलग बातचीत की.

व्हाइट हाउस ने कहा, ‘‘तीनों नेताओं ने उत्तर कोरिया के नवीनतम लापरवाह आचरण के जवाब में एक एकीकृत और मजबूत अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया की तरफ बढने की अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी.’ शिंजो से ओबामा के बात करने के बाद व्हाइट हाउस ने कहा, ‘‘ओबामा ने जापान की सुरक्षा को लेकर अमेरिका की अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि की और दोनों नेता उत्तर कोरिया के नवीनतम लापरवाह आचरण के जवाब में एक एकीकृत और मजबूत अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया की तरफ बढने के लिए साथ काम करने पर सहमत हुए.’

ओबामा और पार्क के बीच हुई बातचीत में दोनों नेताओं ने परीक्षण की निंदा की और इस बात पर सहमत हुए कि उत्तर कोरिया की कार्रवाई संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के कई प्रस्तावों सहित अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत उसके दायित्वों एवं प्रतिबद्धताओं का एक और उल्लंघन है. अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने भी परीक्षण को लेकर दोनों देशों के अपने समकक्षों से बातचीत की.

Next Article

Exit mobile version