पाकिस्तान से पठानकोट हमले की निष्पक्ष जांच की उम्मीद : अमेरिका
वाशिंगटन : अमेरिका ने पाकिस्तान से पठानकोट में वायु सेना स्टेशन पर हुए आतंकवादी हमले की ‘‘ गहन, पूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी” जांच किए जाने की उम्मीद जताते हुए कहा है कि वह इस जांच के परिणाम का ‘‘इंतजार” कर रहा है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कल कहा, ‘‘ हमें गहन, पूर्ण, […]
वाशिंगटन : अमेरिका ने पाकिस्तान से पठानकोट में वायु सेना स्टेशन पर हुए आतंकवादी हमले की ‘‘ गहन, पूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी” जांच किए जाने की उम्मीद जताते हुए कहा है कि वह इस जांच के परिणाम का ‘‘इंतजार” कर रहा है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कल कहा, ‘‘ हमें गहन, पूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी जांच प्रक्रिया की उम्मीद है और इसके परिणाम का इंतजार है.” किर्बी ने कहा कि यह पता करना पाकिस्तान का काम है कि जांच पूरी होने में कितना समय लगेगा. उन्होंने कहा, ‘‘ हम उनकी जांच के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. हम सभी चाहते हैं कि यह जांच जल्द से जल्द पूरी हो और इसके पूरा होने के बाद इस पर पारदर्शिता से चर्चा की जाए।” किर्बी ने कहा , ‘‘ उन्होंने :पाकिस्तान: कहा कि वे इसकी जांच करेंगे.
उन्होंने कहा कि वे आतंकवाद विरोधी अभियान चलाते समय आतंकवादी समूहों के बीच अंतर नहीं करेंगे।” प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका पाकिस्तान और अन्य क्षेत्रीय शक्तियों की ओर से आतंकवाद विरोधी अभियान में ‘‘आक्रामक” रख अपनाए जाने को प्रोत्साहित करता है. उन्होंने कहा कि अमेरिका उन आतंकवाद विरोधी अभियानों को समर्थन देने का इच्छुक है जिन्हें चलाए जाने की आवश्यकता है या जो इन राष्ट्रों को उपयुक्त लगते हैं.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता पूर्व सीआईए अधिकारी ब्रूस रिडेल की उस रिपोर्ट की सत्यता की पुष्टि नहीं कर सके जिसमें कहा गया है कि पठानकोट आतंकवादी हमलों के पीछे आईएसआई का हाथ था. उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने रिडेल की रिपोर्ट देखी है. मैं रिपोर्ट के परिणामों की सत्यता की पुष्टि करने की स्थिति में नहीं हूं.”