बोले ओबामा, मैं कैसे रो पडा पता नहीं…

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि बंदूक से की जाने वाली हिंसा के निपटने के लिए उठाए जा सकने वाले कदमों के बारे में इस सप्ताह बात करते समय वह सार्वजनिक रुप से अपने रो पडने को लेकर स्वयं हैरान हैं. ओबामा ने यहां एक उपनगर में बंदूक संबंधी कानूनों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2016 12:16 PM

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि बंदूक से की जाने वाली हिंसा के निपटने के लिए उठाए जा सकने वाले कदमों के बारे में इस सप्ताह बात करते समय वह सार्वजनिक रुप से अपने रो पडने को लेकर स्वयं हैरान हैं. ओबामा ने यहां एक उपनगर में बंदूक संबंधी कानूनों पर एक टाउन हॉल में सीएनएन से कहा, ‘‘ वास्तव में मैं खुद भी हैरान था.” अमेरिकी राष्ट्रपति से इस सप्ताह व्हाइट हाउस में उनके रो पडने की घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि उस समय कई लोग हैरान हो गए थे.”

ओबामा ने कहा, ‘‘ मैंने पहले भी कहा है. यह मुझे डराता है. यह मेरे राष्ट्रपति शासन के सबसे बुरे दिनों में से एक दिन था.” आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा देश में गोलीबारी की घटनाओं को याद करके पिछले दिनों रो पड़े. ऐसी घटनाओं को नियंत्रित करने की कोशिश के तहत ओबामा कांग्रेस (अमेरिकी संसद) को नजरअंदाज करते हुए कई शासकी उपाय लागू करने वाले हैं, जिनमें पृष्ठभूमि की जांच करना भी शामिल है.

गौरतलब है कि अमेरिका में पिछले एक दशक में हुई व्यापक गोलीबारी में 10,000 से अधिक लोगों की जान चली गयी है. ओबामा इस पहल के बारे में बात करते हुए भावुक हो उठे और उनकी आंखे भर आयी. वे स्कूली बच्चों की मौत को याद करते हुए रो पड़े थे.

Next Article

Exit mobile version