शार्ली हेब्दो की बरसी पर फिर हुआ हमला
पेरिस : चर्चित शार्ली हेब्दो हमले की बरसी पर पेरिस में एक थाने पर हमला करने की कोशिश करने वाले एक जिहादी को गोली मार दी गयी. हमला करने की कोशिश करने वाले के हाथों में एक चाकू था. हमलावर युवक मोरक्को मूल का था और उसकी उम्र 20 साल के आसपास थी. हमलावर ने […]
पेरिस : चर्चित शार्ली हेब्दो हमले की बरसी पर पेरिस में एक थाने पर हमला करने की कोशिश करने वाले एक जिहादी को गोली मार दी गयी. हमला करने की कोशिश करने वाले के हाथों में एक चाकू था. हमलावर युवक मोरक्को मूल का था और उसकी उम्र 20 साल के आसपास थी.
हमलावर ने फ्रांस की राजधानी के उत्तरी 18 वें जिले में एक इमारत में घूसने कोशिश की. उसने ऐसे कपड़े पहन रखा खा जैसे लगा हो कि उसने विस्फोटक बांध रखा था लेकिन उसके पास से कुछ नहीं मिला. जांच से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि व्यक्ति के शव से एक कागज मिला जिसमें इस्लामिक स्टेट ग्रुप के प्रति वफादारी की बात लिखी थी. लिखा थआ कि वह सीरिया में फ्रांस के हमले का बदला लेना चाहता है.