भारतीय दूतावास के पास विस्फोटकों से लदी कार बरामद
काबुल / अफगानिस्तान : अफगानिस्तान में लगातार हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. भारतीय राजदूत अमर सिन्हा के मुताबिक विस्फोटक सामग्री के साथ अफगानिस्तान के हेरात में भारतीय वाणिज्य दूतावास के पास से एक कार बरामद हुई है. कार के साथ एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है. बरामद कार की जांच की जा […]
काबुल / अफगानिस्तान : अफगानिस्तान में लगातार हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. भारतीय राजदूत अमर सिन्हा के मुताबिक विस्फोटक सामग्री के साथ अफगानिस्तान के हेरात में भारतीय वाणिज्य दूतावास के पास से एक कार बरामद हुई है. कार के साथ एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है. बरामद कार की जांच की जा रही है. जानकारी के मुताबिक इस कार से विस्फोटक सामग्री ले जायी जा रही थी. मामला सामने आने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.
इससे पहले भी मई 2014 में हेरात के इसी भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला किया गया था. जिसमें सुरक्षाबलों ने तीन हमलावरों को मारकर गिरा दिया था जबकि कुछ और भी लोग मारे गए थे. 2014 के हमले को लश्करे तैयबा ने अंजाम दिया था जिसका खुलासा राष्ट्रपति हामिद करजई ने एक समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में किया था.