पाकिस्तान : अमेरिकी ड्रोन हमले में 5 आतंकी ढेर
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के अशांत उत्तर पश्चिमी कबायली इलाके में एक अमेरिकी ड्रोन हमले में कम से कम पांच संदिग्ध तालिबान आतंकवादी मारे गये. एक वरिष्ठ पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारी ने आज यहां बताया कि सीआईए संचालित ड्रोन ने उत्तर वजीरिस्तान के मंगरोटी इलाके में पाकिस्तानी तालिबान के एक ठिकाने पर हमला किया. अधिकारी ने बताया, […]
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के अशांत उत्तर पश्चिमी कबायली इलाके में एक अमेरिकी ड्रोन हमले में कम से कम पांच संदिग्ध तालिबान आतंकवादी मारे गये. एक वरिष्ठ पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारी ने आज यहां बताया कि सीआईए संचालित ड्रोन ने उत्तर वजीरिस्तान के मंगरोटी इलाके में पाकिस्तानी तालिबान के एक ठिकाने पर हमला किया.
अधिकारी ने बताया, इमले में पांच आतंकवादी मारे गये और अनेक अन्य घायल हुए. उन्होंने बताया कि मारे गये आतंकवादियों में से एक की शिनाख्त नूर सईद केरूप में की गयी, जो प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का स्वयंभू कमांडर था. बहरहाल, स्वतंत्र सूत्रों से मरने वालों की संख्या की पुष्टि नहीं की जा सकी क्योंकि यह इलाका मीडिया की पहुंच से बाहर है. नये साल में पाकिस्तान में यह पहला अमेरिकी ड्रोन हमला है. पिछले साल अमेरिकी ड्रोन के कम से कम 13 हमले हुए थे.