गूगल ने लांच किया म्यूजिक मस्ती

गूगल ने स्मार्ट फोन और टैबलेट यूजरों के लिए म्यूजिक मस्ती का साफ्टवेयर लांच किया है. एन्ड्रायड सेट पर इसका चार्ज नहीं लगेगा. स्पोर्ट्स और कमेंट्री की तरह इसे सुना जा सकता है. इंटरनेट यूजरों के लिए एक महत्वपूर्ण साफ्टवेयर है. एफएम की तरह इसपर भी म्यूजिक मस्ती का आनंद लिया जा सकता है.� यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:38 PM

गूगल ने स्मार्ट फोन और टैबलेट यूजरों के लिए म्यूजिक मस्ती का साफ्टवेयर लांच किया है. एन्ड्रायड सेट पर इसका चार्ज नहीं लगेगा. स्पोर्ट्स और कमेंट्री की तरह इसे सुना जा सकता है.

इंटरनेट यूजरों के लिए एक महत्वपूर्ण साफ्टवेयर है. एफएम की तरह इसपर भी म्यूजिक मस्ती का आनंद लिया जा सकता है.� यह जानकारी कंपनी के लारी पेज ने दी.

बताया कि गूगल सर्च इंजन ने लगातार अपनी क्वालिटी को बेहतर बनाने के प्रयास किया है. इंटरनेट यूजरों के लिए कई महत्वपूर्ण साफ्टवेयर लांच किए गए हैं. उन्होंने कहा कि गूगल पर किसी वस्तु का समाधान है.

यह यूजरों पर निर्भर कता है कि वह किस रूप में इसे प्रयोग करते हैं. गूगल अपने यूजरों की डिमांड पर कहीं भी कनेक्ट कर सकता है. इतना ही नहीं इस पर ड्राइविंग के बेहतर टिप्स भी मौजूद है.

पेज ने बताया कि लाखों यूजर यू ट्यूब पर ज्ञानवर्धक वीडियो क्लीप देखते है. इससे उनका ज्ञान बढ़ता है. बचपन में उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि इस प्रकार कोई साफ्टवेयर होगा जो किसी भी समस्या को आसानी से हल कर सकता है.

Next Article

Exit mobile version