भारतीय मूल का अातंकी ISIS के लिए मरने को तैयार

लंदन: भारतीय मूल के इस्लामिक स्टेटआइएस आतंकवादी सिद्धार्थ धर की बहन कोनिका धर ने कहा है कि वह आतंकी समूह आइएसआइएस के लिए मर मिटने को तैयार है. लंदन में रहने वाली कोनिका धरकेमुताबिकउसे पिछले साल अपने भाई सिद्धार्थ धर उर्फ अबु रुमायसाह का संदेश मिला था. जिसमें उसने कहा किवह आइएस के लिए जान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 1:27 PM

लंदन: भारतीय मूल के इस्लामिक स्टेटआइएस आतंकवादी सिद्धार्थ धर की बहन कोनिका धर ने कहा है कि वह आतंकी समूह आइएसआइएस के लिए मर मिटने को तैयार है. लंदन में रहने वाली कोनिका धरकेमुताबिकउसे पिछले साल अपने भाई सिद्धार्थ धर उर्फ अबु रुमायसाह का संदेश मिला था. जिसमें उसने कहा किवह आइएस के लिए जान देने को भी तैयार है.

कोनिका धर ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया कि जब वह सीरिया पहुंचा था, तभीउन्होंने उससे संपर्क कर कहा था कि वह घर लौट आए.हालांकि गिरफ्तार किए जाने के डर उसने कहा कि वह लौट नहीं सकता है.उधर, आइएस के नये वीडियो में ब्रिटेन पर हमले की धमकी देने वाले नकाबपोश की सिद्धार्थ के रूप में पहचान की अभी सुरक्षा एजेंसियों ने पुष्टि नहीं की है. कोनिका को संदेह है कि वह उसका भाई हो सकता है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय मूल के आइएस आतंकी सिद्धार्थ धर को ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी एमआई-5 ने डबल एजेंट के रूप में भरती करने की कोशिश की थी. वह अब सीरिया में आइएस में शामिल हो गया है. दस साल पहले इस्लाम कुबूल करने के बाद वह अबु रुमायसाह के नाम से जाना जाता है. कोनिका ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन से आग्रह किया कि वह उसके भाई की हत्या करने के लिए ड्रोन का उपयोग नहीं करें क्योंकि उसके भाई का ब्रेनवॉश कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version