कोलोन: 516 में से 40 फ़ीसदी यौन हमले

जर्मनी के कोलोन शहर में नए साल के जश्न के दौरान हुए आपराधिक मामलों की संख्या 516 तक पहुंच गई है जिनमें से 40 प्रतिशत मामले यौन उतपीड़न से जुड़े हैं. पुलिस के अनुसार संदिग्धों में अधिकतर उत्तरी अफ़्रीका से आए शरणार्थी और अवैध तरीके से आए आप्रवासी हैं. शनिवार को इन आपराधिक मामलों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 3:19 PM
undefined
कोलोन: 516 में से 40 फ़ीसदी यौन हमले 3

जर्मनी के कोलोन शहर में नए साल के जश्न के दौरान हुए आपराधिक मामलों की संख्या 516 तक पहुंच गई है जिनमें से 40 प्रतिशत मामले यौन उतपीड़न से जुड़े हैं.

पुलिस के अनुसार संदिग्धों में अधिकतर उत्तरी अफ़्रीका से आए शरणार्थी और अवैध तरीके से आए आप्रवासी हैं.

शनिवार को इन आपराधिक मामलों की संख्या 379 बताई गई थी.

नए साल की मौज-मस्ती के दौरान हुए इन आपराधिक मामलों के कारण जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल की उदारवादी आप्रवासी नीति की आलोचना हो रही है.

एंगेला मर्केल की इस नीति के कारण साल 2015 में अनुमान है कि करीब 11 लाख लोग शरणार्थी के रूप में देश में आए.

जर्मन अधिकारियों ने पता लगाने की कोशिश की कि क्या कोलोन में नए साल के मौके पर हुए यौन हमले और लूटपाट के मामले दूसरे शहरों में भी हुए थे.

कोलोन: 516 में से 40 फ़ीसदी यौन हमले 4

कोलोन शहर में नए साल के जश्न के दौरान कई महिलाओं पर यौन हमले होने के आरोपों के बाद पूरे देश में रोष है.

इससे प्रवासियों के प्रति देश की नीति पर भी सवाल खड़े हो गए हैं.

इस मामले में पुलिस की भूमिका की भी आलोचना की जा रही है. कोलोन के पुलिस प्रमुख को निलंबित कर दिया गया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version