बेरूत : एक निगरानी समूह के अनुसार सीरिया के अलेप्पो प्रांत में एक स्कूल के रूसी हवाई हमले की चपेट में आने से कम से कम 12 बच्चों की मौत हो गयी. इस हमले में इन बच्चों के अलावा एक शिक्षक सहित तीन वयस्कों भी मारे गये हैं. सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा है कि अंजारा शहर में हुए इस हमले में कम से कम 20 लोग घायल भी हुए हैं. समूह ने कहा कि उत्तरी प्रांत में रविवार से ही सरकारी और विद्रोही बलों के बीच मुठभेड़ और भारी हवाई हमले हो रहे हैं.
ब्रिटेन स्थित निगरानी समूह ने यह खबर भी दी है कि ओलेप्पो सिटी में विद्रोहियों के रॉकेट हमले में कम से कम तीन बच्चों की मौत हो गयी. सीरिया में सरकार विरोधी प्रदर्शन के साथ ही संघर्ष मार्च 2011 में शुरू हुआ था और उस समय से अब तक 2 लाख साठ हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. सीरिया में सरकार विरोधी प्रदर्शन के साथ ही संघर्ष मार्च 2011 में शुरू हुआ था और उस समय से अब तक 2,60,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।