रोहित के नाबाद 171, भारत ने बनाए 309 रन

पर्थ में भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए तीन विकेट पर 309 रन बनाए. ये भारत का ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक वनडे स्कोर है. रोहित शर्मा ने इस पारी में शानदार 171 रनों को योगदान दिया और नाबाद रहे. पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 10:48 AM
undefined
रोहित के नाबाद 171, भारत ने बनाए 309 रन 3

पर्थ में भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए तीन विकेट पर 309 रन बनाए.

ये भारत का ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक वनडे स्कोर है. रोहित शर्मा ने इस पारी में शानदार 171 रनों को योगदान दिया और नाबाद रहे.

पांच मैचों की सिरीज़ के इस पहले मैच में भारत अब मज़बूत स्थिति में है.

छठे ओवर में भले ही शिखर धवन केवल 9 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन रोहित शर्मा के शतक ने भारतीय पारी को मज़बूती प्रदान की.

रोहित ने 163 गेंदों में 171 रन बनाए. उन्होंने 14 चौके और सात छक्के लगाए.

उधर विराट कोहली ने भी उनका ख़ासा साथ दिया और 91 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

रोहित के नाबाद 171, भारत ने बनाए 309 रन 4

कोहली का विकेट गिरने के बाद कप्तान एमएस धोनी चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए.

हालांकि वो केवल 18 रन ही बना सके और 49वें ओवर में जेम्स फॉक्नर की गेंद पर आउट हो गए.

आॅस्ट्रेलिया की तरफ से जॉश हेज़लवुड को एक और जेम्स फॉक्नर को दो विकेट मिले.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version