Loading election data...

सऊदी ब्लॉगर राइफ बदवी की बहन गिरफ्तार

दुबई : मानवाधिकार समूहों और कार्यकर्ताओं का कहना है कि सउदी अरब में मानवाधिकार की वकालत करने वाली एक जानी-मानी महिला को गिरफ्तार किया गया है. समर बदवी सउदी ब्लॉगर राइफ बदवी की बहन हैं जो राजघराने के प्रभावशाली धार्मिक प्रतिष्ठान का अपमान करने के मामले में 10 साल कैद की सजा भुगत रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 1:55 PM

दुबई : मानवाधिकार समूहों और कार्यकर्ताओं का कहना है कि सउदी अरब में मानवाधिकार की वकालत करने वाली एक जानी-मानी महिला को गिरफ्तार किया गया है. समर बदवी सउदी ब्लॉगर राइफ बदवी की बहन हैं जो राजघराने के प्रभावशाली धार्मिक प्रतिष्ठान का अपमान करने के मामले में 10 साल कैद की सजा भुगत रहे हैं. पिछले साल उन्हें 50 बार कोड़े मारे गये थे.

वह मानवाधिकार वकील वलीद अबुलखैर की पत्नी हैं जो स्वयं 15 साल की कैद बिता रहे हैं. उनपर उनके काम से जुड़े आरोप हैं जिनमें राइफ बदवी का बचाव करना भी शामिल है. एमेनेस्टी इंटरनेशनल और सेंटर फॉर इंक्वायरी ने बताया कि समर कल गिरफ्तार हुईं. इस गिरफ्तारी का रिश्ता उनके पति की रिहाई के लिए चलाए जा रहे ट्वीटर अभियान के प्रबंधन में उनकी कथित भूमिका से है.

Next Article

Exit mobile version