14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुतिन ने दी सफाई, मकसद मर्केल को कुत्ते से डराना नहीं था

बर्लिन : रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन ने नौ साल पहले हुए एक घटना का जिक्र करते हुए सफाई पेश की है. पुतिन ने कहा है कि जब वह नौ साल पहले जर्मन चांसलर मर्केल से मिले थे तो अपना पालतू कुत्ता लेकर गये थे. वहां पालतू कुत्ता ले जाने के मकसद मर्केल को डराना […]

बर्लिन : रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन ने नौ साल पहले हुए एक घटना का जिक्र करते हुए सफाई पेश की है. पुतिन ने कहा है कि जब वह नौ साल पहले जर्मन चांसलर मर्केल से मिले थे तो अपना पालतू कुत्ता लेकर गये थे. वहां पालतू कुत्ता ले जाने के मकसद मर्केल को डराना नहीं था. मीडिया में चल रही खबरें को मुताबिक पुतिन के अपने पालतू कुत्ते के साथ आने पर मर्केल ने कहा था कि मैं जानती हूं उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह साबित करना चाहते हैं कि वह पुरूष हैं और उन्होंने अपनी कमजोरी छुपाने के लिए ऐसा किया.

उन्होंने उसमें यह भी जोड़ा था कि रूस राजनीतिक और आर्थिक रूप से बहुत कमजोर है. सूत्रों के मुताबिक मर्केल कुत्तों से बहुत डरती हैं और यह घटना वर्ष 2007 की है जब पुतिन और मर्केल की मुलाकात हुई थी और पुतिन अपने लैबराडोर कुत्ते को वहां लेकर आए थे. बैठक की तस्वीरें जो आई थीं उसमें कुत्ते की मौजूदगी से मर्केल अपने आपको असहज महसूस कर रही थीं. पुतिन ने अब इस वाकये पर कहा है कि मेरा इरादा उन्हें डराने का नहीं था. मैं उनके लिए कुछ अच्छा करना चाहता था लेकिन जब मुझे पता चला कि उन्हें कुत्ते पसंद नहीं हैं तो मैंने उनसे माफी मांगी. उन्होंने दोनों देशों के आतंकवादियों के खिलाफ होने की बात कहते हुए कहा कि दोनों को मिलकर लड़ाई लड़नी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें