कैमरुन मस्जिद में आत्मघाती हमले से 12 की मौत
योन्डे: उत्तरी कैमरुन की एक मस्जिद में आज एक आत्मघाती हमले में 12 नमाजियों की मौत हो गयी. इस क्षेत्र को नाइजीरिया के बोको हराम आतंकी संगठन द्वारा लगातार निशाना बनाया जाता है. एक सुरक्षा सूत्र ने कहा कि विस्फोट सुबह की नमाज के दौरान नाइजीरियाई सीमा के उत्तर में कोलोफता जिले के कोयापे गांव […]
योन्डे: उत्तरी कैमरुन की एक मस्जिद में आज एक आत्मघाती हमले में 12 नमाजियों की मौत हो गयी. इस क्षेत्र को नाइजीरिया के बोको हराम आतंकी संगठन द्वारा लगातार निशाना बनाया जाता है. एक सुरक्षा सूत्र ने कहा कि विस्फोट सुबह की नमाज के दौरान नाइजीरियाई सीमा के उत्तर में कोलोफता जिले के कोयापे गांव में स्थित मस्जिद में हुआ.
सुरक्षा सूत्र ने कहा, ‘‘11 नमाजियों की मौके पर ही मौत हो गयी. 12वें नमाजी ने अस्पताल में दम तोड़ा.’ उन्होंने कहा कि हमलावर ने अन्य नमाजियों के साथ नमाज पढ़ते वक्त खुद को बम से उडा लिया. एक अन्य सूत्र ने पुष्टि की कि विस्फोट में 12 लोगों और हमलावर की मौत हो गयी.