पठानकोट हमला : तीन छात्र कर रहे थे आतंकियों को पाकिस्तान से फोन!
लाहौर : पठानकोट हमला मामले में भारत की तरफ से तीन फोन नंबर मुहैया कराने के बाद पाकिस्तान में तीन छात्रों को हिरासत में लिया गया है जिससे इस मामले में अब तक 31 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. पाकिस्तानी मीडिया ने खबर दी, ‘‘एजेंसियों ने लाहौर यूनिवर्सिटी ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (एलयूएमएस) के छात्र […]
लाहौर : पठानकोट हमला मामले में भारत की तरफ से तीन फोन नंबर मुहैया कराने के बाद पाकिस्तान में तीन छात्रों को हिरासत में लिया गया है जिससे इस मामले में अब तक 31 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. पाकिस्तानी मीडिया ने खबर दी, ‘‘एजेंसियों ने लाहौर यूनिवर्सिटी ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (एलयूएमएस) के छात्र उस्मान सरवर, साहिवाल जिला संस्थान के छात्र साद मुगल और कराची विश्वविद्यालय के छात्र कासिफ जान को हिरासत में लिया है.” भारतीय अधिकारियों द्वारा मुहैया कराए गए फोन नंबर के आधार पर तीनों छात्रों को खुफिया एजेंसियों ने गिरफ्तार किया.
इससे पहले पाकिस्तानी अधिकारी कह रहे थे कि जिन फोन नंबर से पाकिस्तान से फोन किए गए वे पाकिस्तान में ‘‘पंजीकृत नहीं” हैं. एक अधिकारी ने बताया, ‘‘एजेंसियां तीनों छात्रों के जैश ए मोहम्मद से कथित संबंधों की जांच कर रही है.” एलयूएमएस के अधिकारी डॉ. यासिर हाशमी ने उस्मान सरवर की गिरफ्तारी से इंकार किया है. उन्होंने कहा, ‘‘सरवर विश्वविद्यालय में है.” फोन नंबर सरवर, मुगल और कासिफ के फेसबुक अकाउंट से जुडे हुए थे.
वहीं दूसरी ओर, पठानकोट हमले के सिलिसले में पाकिस्तान ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर सहित 12 लोगों को पकड़ने का दावा किया है. बताया जा रहा है कि कंधार विमान अपहरण के समय छोड़ा गया अजहर संसद पर हमले का भी मास्टरमाइंड है. इस बीच पाक पीएम ने एक बार फिर बैठक कर हालात की समीक्षा की.