16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: जकार्ता में आतंकियों का हमला, छह की मौत, घटनास्थल पर टैंक तैनात

जकार्ता : इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में आज कईधमाकोंकी आवाज सुनायी दी जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया. धमाकों के बाद जमीन पर कई लोग घायल अवस्था में पडे दिखे.धमाके सरकारी इमारतों को निशाना बनाकर किया गया है. बताया जा रहा है संयुक्त राष्‍ट्र के कार्यालय के पास भी एक धमाका किया गया है. तीन […]

जकार्ता : इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में आज कईधमाकोंकी आवाज सुनायी दी जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया. धमाकों के बाद जमीन पर कई लोग घायल अवस्था में पडे दिखे.धमाके सरकारी इमारतों को निशाना बनाकर किया गया है. बताया जा रहा है संयुक्त राष्‍ट्र के कार्यालय के पास भी एक धमाका किया गया है. तीन हमलावरों ने खुद को धमाके से उड़ा लिया है. खबर लिखे जाने तक फायरिंग की आवाज सुनायी पड़ रही थी.

छह धमाके के बाद सातवें धमाके की आवाज भी सुनी गयी लेकिन यह स्पष्‍ट नहीं हो पाया है कि यह आतंकियों ने किया है या फिर पुलिस ने इस धमाके को अंजाम दिया है. इंडोनेशिया के खुफिया विभाग ने कहा है कि यह एक आतंकी हमला है लेकिन इसमें इस्लामिक स्टेट के हाथ होने के प्रमाण नहीं मिले हैं.

इंडोनेशियाके राष्‍ट्रपति ने इस हमले को आतंकी हमला बताया है.उन्होंने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. जकार्ता के जिस शहर में गोलीबारी जारी है वहां सेना के टैंक को तैनात कर दिया गया है.

इंडोनेशिया के पुलिस प्रवक्ता ने बताया है कि आतंकी हमले में तीन पुलिसकर्मी व तीन आम नागरिकों की मौत हो गयी है.पुलिस ने कहा है कि वहां ग्रेनेड से हमला किया गया है.पुलिस ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि यह एक आतंकी हमला है. आतंकियों ने एक के बाद एक छह धमाके किए. इस हमले में 10 से 14 लोग शामिल हो सकते हैं.हमलावरों की ओर से लगातार फायरिंग जारी है.

घटनास्थल के पास मौजूद संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी जेरेमी डगलस ने इस गोलीबारी के संबंध में बताया कि अभी फायरिंग जारी है. डगलस ने कहा कि धमाके के बाद हम इमारत में भागे. हमने तीसरा धमाकों की आवाज सुनी. जब हम 10वें फ्लोर पर अपने दफ़्तर पहुंचे तो चौथा, फिर पांचवां और उसके बाद छठे धमाके की आवाज सुनायी दी.

एएफपी के पत्रकार के अनुसार इन धमाकों मेंछहलोगों की मौत हो गयी है. पत्रकार ने धमाकों के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि शहर का मुख्य मार्ग छह धमाकों से दहल गया जिसमें छह लोगों की मौत हो गयी है जबकि कई लोग घायल हो गए. इन धमाकों में पुलिस पोस्ट को भी क्षति पहुंची है. पत्रकार ने बताया कि धमाकों के बाद फायरिंग की आवाज भी सुनायी दी.

धमाके शरिनाह शॉपिंग सेंटर के पास हुए इस इमारत के पास ही प्रेसिडेंशियल पैलेस और यूएन ऑफिस भी हैं.ग़़ौरतलब है कि साल 2009 के बाद ये पहली बार है जब इंडोनेशिया में विदेशियों को निशाना बनाकर हमले किए गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें