तुर्की के दियारबाकिर प्रांत में कार बम विस्फोट, पांच मरे
अंकारा : तुर्की के दक्षिण पूर्व दियारबाकिर प्रांत में सिनार जिला पुलिस मुख्यालय में हुए एक कार बम विस्फोट में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी है और कम से कम 36 लोग जख्मी हुए हैं. प्राप्त खबरों के अनुसार, यह धमाका पुलिस मुख्यालय के गेट के निकट हुआ. हमलावरों ने रॉकेट […]
अंकारा : तुर्की के दक्षिण पूर्व दियारबाकिर प्रांत में सिनार जिला पुलिस मुख्यालय में हुए एक कार बम विस्फोट में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी है और कम से कम 36 लोग जख्मी हुए हैं. प्राप्त खबरों के अनुसार, यह धमाका पुलिस मुख्यालय के गेट के निकट हुआ. हमलावरों ने रॉकेट से भी हमले किये.
इस हमले में मरने वाले में एक महिला व एक बच्चा भी शामिल है. घटना स्थल पर राहत व बचाव कार्य जारी है और मलबे की तलाशी की जा रही है.
मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि अधिकारियों के अनुसार कुर्दिश में सक्रिय कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी इस हमलेकी जिम्मेवार है. हालांकि अबतक किसी संगठन ने इसकी जिम्मेवारी नहीं ली है. उल्लेखनीय है कि हाल के महीनों में दियारबाकिर प्रांतमेंसेनाव कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी केबीच संघर्ष बढ़ा है.