अमेरिका में अप्रवासियों की तारीफ कर छा गई भारतीय मूल की गर्वनर

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के स्टेट ऑफ यूनियन संबोधन पर अपने जवाब से हर तरफ से वाह-वाही बटोर रहीं दक्षिण कैरोलिना की भारतीय मूल की गवर्नर निक्की हेली ने कहा है कि अमेरिका का ताना-बाना हर धर्म और मजहब के साथ सभी प्रकार के पेशे से जुड़े हुए अप्रवासी अमेरिकन लोगों पर टिका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 5:43 PM

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के स्टेट ऑफ यूनियन संबोधन पर अपने जवाब से हर तरफ से वाह-वाही बटोर रहीं दक्षिण कैरोलिना की भारतीय मूल की गवर्नर निक्की हेली ने कहा है कि अमेरिका का ताना-बाना हर धर्म और मजहब के साथ सभी प्रकार के पेशे से जुड़े हुए अप्रवासी अमेरिकन लोगों पर टिका है.हेली ने दक्षिण कैरोलिना में एक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा कि मैं समझती हूं कि यह देश तब बेहतर है जब हम मिल-जुल कर काम करते हैं और इस तथ्य को स्वीकार करते हैं कि अमेरिका का ताना-बाना सभी पेशों, सभी नस्लों और सभी मजहबों के वैध अप्रवासी लोगों पर टिका है.

उन्होंने कहा कि यही हमें दुनिया में महानतम, सबसे ज्यादा आजाद देश बनाता है. मैं इसे बुलंद करने जा रही हूं. पिछली रात मेरा भाषण किसी को जीतने के लिए नहीं था. मैं समझती हूं कि जब मैंने रिपब्लिकन और डेमोक्रैट पर चोट की तो मैं लोगों को नाराज करने जा रही थी. लेकिन उन्होंने मुझे वह कहने का मौका दिया जो मैं सोचती हूं और मैंने यही किया. अपने प्रभावशाली भाषण के बाद हेली ने कहा कि उन्हें देश भर से फोन काल मिल रही हैं.उन्होंने अपनी भारतीय-अमेरिकी विरासत पर फख्र जताते हुए कहा कि कानूनी आव्रजन के मामले में मजहब और नस्ल कोई कसौटी नहीं हो सकती.

Next Article

Exit mobile version