जापान में भीषण बस दुर्घटना, 14 लोगों की मौत

तोक्यो : जापान में एक स्की रिसॉर्ट जा रही बस के आज तड़के एक पर्वतीय सड़क पर पलट जाने से उसमें सवार 14 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गये. सरकार ने बताया कि बस 41 लोगों को तोक्यो से नागानो के एक स्की रिसॉर्ट ले जा रही थी लेकिन यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 1:56 PM

तोक्यो : जापान में एक स्की रिसॉर्ट जा रही बस के आज तड़के एक पर्वतीय सड़क पर पलट जाने से उसमें सवार 14 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गये. सरकार ने बताया कि बस 41 लोगों को तोक्यो से नागानो के एक स्की रिसॉर्ट ले जा रही थी लेकिन यह दक्षिणी नागानो के कारइजावा में सड़क पर पलट गई.

मुख्य कैबिनेट सचिव योशिहिदे सुगा ने तोक्यो में एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य लोग घायल हो गये. सरकार के शीर्ष प्रवक्ता सुगा ने बताया कि परिवहन मंत्रालय ने दुर्घटना की जांच शुरु कर दी हैं. इसके लिए निरीक्षकों को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है.

टेलीविजन फुटेज में दिखाया गया है कि बस पलट कर पेडों के बीच फंस गई और इसकी सामने की खिडकी पूरी तरह से टूट गई. एक स्थानीय पुलिस प्रवक्ता ने एएफपी को बताया कि बस सूर्योदय से पहले दर्रे से नीचे की ओर उतर रही थी जबकि स्थानीय मीडिया ने कहा कि बस यात्रियों को एक टूर पैकेज के तहत ले जा रही थी। ये पैकेज तोक्यो की एक ट्रैवल एजेंसी ने बेचे थे. जापान में हाल के वर्षों में कई भीषण बस हादसे हुए हैं जिनका मुख्य कारण चालकों को झपकी आ जाना रहा है.

Next Article

Exit mobile version