IS ने बरपाया कहर, सीरिया में 135 लोगों की नृशंस हत्या
बेरुत : सीरिया के पूर्वी शहर दीर ओजोर में सरकार समर्थक बलों के खिलाफ आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के हमले में दर्जनों असैन्य लोगों सहित कम से कम 135 लोग मारे गए हैं. सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि कल हुए हमले में 85 असैन्य लोग और सीरियाई सेना तथा सरकार समर्थक मिलिशिया […]
बेरुत : सीरिया के पूर्वी शहर दीर ओजोर में सरकार समर्थक बलों के खिलाफ आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के हमले में दर्जनों असैन्य लोगों सहित कम से कम 135 लोग मारे गए हैं. सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि कल हुए हमले में 85 असैन्य लोग और सीरियाई सेना तथा सरकार समर्थक मिलिशिया के 50 लोग मारे गए.
ब्रिटेन आधारित ऑब्जर्वेटरी ने इससे पहले कहा था कि आईएस के हमले में सरकार समर्थक बलों के कम से कम 75 लोग मारे गए. इसने तब किसी असैन्य व्यक्ति के मारे जाने का क्रि नहीं किया था.