सलमान खान हैं मुझसे भी बड़े सुपरस्टार

आमिर पहली बार फिल्म धूम 3 में एक नये अवतार में नजर आ रहे हैं. हमेशा इंटेंस कैरेक्टर निभानेवाले आमिर इस बार एक्शन की पाठशाला लेकर आ रहे हैं. इसे वे अपना सबसे चुनौतीपूर्ण रोल बताते हैं. इस फिल्म के लिए उन्होंने कई तरह की नयी विधाएं भी सीखीं. जिमनास्ट बनने के गुण सीखे. टैप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2013 10:54 AM

आमिर पहली बार फिल्म धूम 3 में एक नये अवतार में नजर आ रहे हैं. हमेशा इंटेंस कैरेक्टर निभानेवाले आमिर इस बार एक्शन की पाठशाला लेकर आ रहे हैं. इसे वे अपना सबसे चुनौतीपूर्ण रोल बताते हैं. इस फिल्म के लिए उन्होंने कई तरह की नयी विधाएं भी सीखीं. जिमनास्ट बनने के गुण सीखे. टैप डांसिंग सीखी. खास बातचीत में आमिर खान ने उर्मिला कोरी और अनुप्रिया अनंत से शेयर कीं कई दिलचस्प बातें.

आमिर, क्या वजह रही जो आपने धूम की सीक्वल फिल्म को ‘हां’ कहा?
मैं एक कलाकार हूं. मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण मेरे क्राफ्ट को खुश करना है. इस फिल्म की कहानी और मेरा किरदार मेरे क्राफ्ट को खुश कर रहा था. इस फिल्म में मेरा किरदार अब तक का सबसे चुनौतीपूर्ण किरदार रहा है. सबसे बड़ी वजह ‘हां’ करने की यह थी. दूसरी यह कि धूम 3 ट्रेंड सेटर फिल्म है. इस फिल्म का एक्शन और उसका ट्रीटमेंट इंटरनेशनल लेवल का है. खास बात जो इस बार के फिल्म में है, वह है इसका इमोशन.

एक दर्शक के तौर पर आप धूम सीरिज की फिल्मों को कितना इंज्वॉय करते आये हैं?पिछली वाली तो नहीं, हां मैंने पहली वाली धूम जरूर देखी है. जिस तरह से वह फिल्म इंगेजिंग थी, मैं उसमे खो गया था. मुङो याद है टीवी पर मैं देख रहा था. धूम की धुन के साथ मैंने भी डांस करना शुरू कर दिया था. किरण ने मुङो देखा तो सरप्राइज रह गयी और कहा कि क्या कर रहे हो. वाकई धूम बहुत ही स्टाइलिश फिल्म है. इसे देखते हुए आप उसकी दुनिया में खो जाते हैं. इसे आप एक फुल इंटरटेनिंग फिल्म कह सकते हैं.

इस फिल्म के लिए आपने किस तरह का होमवर्क किया?
इस फिल्म के लिए मैंने टैप डांसिंग सीखी. शुरुआत में मुङो लगा कि यह आसान होगा, लेकिन यह बहुत टफ था. मैंने मुंबई में कुछ दिनों तक सीखने की कोशिश की. मुङो देख कर मेरा दो साल का बेटा आजाद भी पैरों को थिरकाने लगा, लेकिन जैसा फिल्म के लिए चाहिए था, मैं नहीं कर पा रहा था. मैंने आदि को कहा कि मैं मुंबई में रह कर नहीं सीख पाऊंगा. मुङो सब चीजों को भूलना होगा, तो ही मैं यह सीख पाऊंगा. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कोरियोग्राफर और जाने माने डांसर डीन पैरी की अकादमी में मैंने तीन महीने तक ट्रेंनिग ली. वैसे तो टैप डांसिंग के लिए दो साल भी कम हैं, लेकिन फिल्म की जरूरत भर मैंने सीख लिया.

धूम 3 एक्शन से लबरेज फिल्म है, इसमें आपके लिए सबसे चुनौतीपूर्ण दृश्य कौन सा रहा?
सबको लग रहा है कि मैं इस फिल्म में मैजिशियन बना हूं, लेकिन मैं सर्कस आर्टिस्ट हूं. इस दौरान लूप वाला स्टंट करते हुए आपको सेंस ऑफ बैलेंस यूज करना होता है. आप मेंटली तौर पर थोड़ा भी कमजोर हुए तो गिर सकते हैं. मैं खुद ऊंचाई से बहुत डरता हूं, इसलिए उस एक्ट को दोहराते हुए मुङो कई बार चक्कर आने लगते थे. इसके लिए मैं अपने घुटनों को खोल कर बैठता था तब जाकर मुङो रिलैक्स महसूस होता था. शुरू में काफी दिक्कत हुई.

आमिर, सत्यमेव जयते के बाद आपकी छवि की विश्वसनीयता और भी बढ़ गयी है. आप अपने एक विज्ञापन फिल्म में भी बाइक स्टंट के खिलाफ बोलते भी नजर आये थे. ऐसे में बाइक स्टंट से सजी धूम 3 जैसी फिल्म को ‘हां’ कहने की क्या वजह रही?
मैं अभी भी इस बात को दोहरा रहा हूं कि बाइक पर स्टंट करना गलत है. हम जो भी स्टंट परदे पर करते हैं, वह बकायदा ट्रेनिंग के साथ करते हैं. साथ ही कई तरह की सेफ्टी का भी पूरा ख्याल रखा जाता है. कई रीटेक के जरिये एक सीन फिल्माया जाता है. आखिर में फिल्म, फिल्म ही होती है. हमको परदे पर लाजर्र दैन लाइफ रोल निभाना पड़ता है.

फिल्म में आप खलनायक भी हैं, कहीं न कहीं आप बुराई को प्रमोट कर रहे हैं?
आप पहले फिल्म देखिए, मेरा कैरेक्टर पूरी तरह से निगेटिव नहीं है. किसी पुराने बॉलीवुड विलेन की तरह तो बिल्कुल नहीं है. फिल्म में जो कुछ भी मेरे कैरेक्टर में दिखता है, उसके पीछे वजह हैं, उसके अपने हालात हैं.

कैटरीना के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?
बहुत मेहनती लड़की है. इस फिल्म के दौरान कई बार वो चोटिल भी हुई, लेकिन अपने दर्द को भुला कर उन्होंने परफॉर्मेस दी है. हम दोनों चेस खेलना बहुत पसंद करते हैं.

करोड़ क्लब इन दिनों का चलन है. चेन्नई एक्सप्रेस ने आपकी फिल्म 3 इडियट की 200 करोड़ कमाई का रिकॉर्ड तोड़ा और कृष 3 ने चेन्नई एक्सप्रेस का. आपकी इस फिल्म से उम्मीदें बढ़ गयी हैं. ऐसे में क्या आप प्रतिस्पर्धा महसूस करते हैं?

सौ करोड़ का चलन भी मेरी ही फिल्म ने शुरू किया था और दो सौ करोड़ का भी. सीरियस नोट पर मैं बोलूं, तो आंकड़ों के इस खेल पर विश्वास नहीं करता हूं. मुङो पता है आप मेरी बात पर यकीन नहीं करेंगे. मैं चाहता हूं कि मैं अपने दर्शकों को अच्छी फिल्में दूं. अगर ऐसा होता तो मैं तलाश जैसे छोटे बजट की फिल्म से नहीं जुड़ता. हां, फिल्म हिट होती है तो खुशी होती है, लेकिन कमाई से ज्यादा मेरे लिए यह बात मायने रखती है कि मेरी फिल्में लोगों का दिल जीते. प्यार जीते.

आपका किसी फिल्म से जुड़ना सफलता की गारंटी मानी जाती है. ऐसे में हम मान लें कि धूम 3 हिट होगी?
सच कहूं तो फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग दिलाने और शुरुआती तीन दिनों के कलेक्शन में किसी स्टार का योगदान होता है. उसके बाद फिल्म अपनी कहानी की वजह से बॉक्स ऑफिस पर चलती है. हां, सलमान खान की बात अलग है. वह सबसे बड़े सुपरस्टार हैं. मुझसे भी बड़े. वह कुछ भी कर देते हैं और बॉक्स ऑफिस पर दूसरी फिल्मों का सफाया हो जाता है. वैसे कोई भी अभिनेता अच्छा करता है तो मुङो खुशी मिलती है. फिर चाहे शाहरुख हो, रितिक हो या कोई और.

यशराज बैनर के साथ आपके रिश्ते अच्छे न होने की बात हमेशा आती रही है. आप इस रिश्ते को कैसे देखते हैं?
मैं यश जी की बड़ी इज्जत करता हूं और वह आज जिंदा होते तो जरूर कहते कि क्या फिल्म बनी है. वह फिल्म की प्लानिंग के हिस्सा रहे थे. उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़ी थी. खुद के इनपुट्स भी दिये थे. मैं आदित्य को कह रहा था कि मुङो दुख हो रहा है कि वे फिल्म नहीं देख पाये. क्रिएटिव पर्सन के तौर पर मैं आदित्य की बहुत इज्जत देता हूं. उसे सिनेमा की बहुत अच्छी समझ है. यशराज बैनर और मेरे बीच रिश्ते सामान्य हैं.

आपके बेटे जुनैद फिल्मों में अपनी शुरुआत कर चुके हैं. क्या आपकी बेटी भी फिल्मों में आ रही है?
मुङो कोई ऐतराज नहीं है. मैंने अपने बच्चों को पूरी छूट दी है. वह क्या करना चाहते हैं, क्या नहीं. यह निर्णय पूरी तरह से उनका है. जुनैद भी असिस्टेंट के तौर पर शुरुआत करना चाहता था. यह फैसला उसने ही लिया. वह राजू हीरानी के साथ पीके में काम करके खुश है.

आपकी फिल्म जब रिलीज पर होती है, तो आप स्मोकिंग शुरू कर देते हैं, ऐसा क्यों?
हां, मैं फिल्म रिलीज होने के एक महीने पहले स्मोकिंग शुरू करता हूं और रिलीज होने के बाद बंद कर देता हूं. 31 दिसंबर को मैं सिगरेट पीना फिर से बंद कर दूंगा. नर्वसनेस को कम करने का यह मेरा अपना तरीका है.

आपके टीवी शो सत्यमेव जयते की क्या स्थिति है और इस बार किस तरह के मुद्दे उठाने की तैयारी है?
हां, प्लानिंग तो चल रही है, लेकिन कौन-से टॉपिक उठाये जायेंगे, यह मैं अभी से नहीं बता सकता. इसके लिए आपको शो का इंतजार करना होगा.

Next Article

Exit mobile version