मोबाइल पर ज्यादा बात करने से बढ़ता है ब्लड प्रेशर

यदि आप उच्च रक्तचाप से बचना चाहते हैं तो मोबाइल फोन का इस्तेमाल कम करें. एक नये शोध में यह दावा किया गया है कि मोबाइल फोन का अधिक इस्तेमाल रक्तचाप बढ़ा सकता है. समाचार एजेंसी आरआइए नोवोस्ती के अनुसार, सेन फ्रांसिस्को में अमेरिकन सोसाइटी ऑफ हाइपरटेंशन की वार्षिक बैठक में जारी अध्ययन के मुताबिक, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:38 PM

यदि आप उच्च रक्तचाप से बचना चाहते हैं तो मोबाइल फोन का इस्तेमाल कम करें. एक नये शोध में यह दावा किया गया है कि मोबाइल फोन का अधिक इस्तेमाल रक्तचाप बढ़ा सकता है.

समाचार एजेंसी आरआइए नोवोस्ती के अनुसार, सेन फ्रांसिस्को में अमेरिकन सोसाइटी ऑफ हाइपरटेंशन की वार्षिक बैठक में जारी अध्ययन के मुताबिक, मोबाइल फोन के अधिक इस्तेमाल से सिस्टोलिक ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है, जिससे अंतत: हृदय रोग का खतरा भी बढ़ सकता है.

इटली में पायसेंजा स्थित गुगलिएमो दा सैलिसेटो अस्पताल के शोधकर्ताओं ने तनावग्रस्त 94 मरीजों पर अध्ययन के बाद यह नतीजा निकाला. मरीजों की उम्र 53 साल के आसपास थी. शोधकर्ताओं ने एक मिनट के अंतराल पर मरीजों के रक्तचाप 12 बार मापे. मरीज चिकित्सक के कक्ष में बैठे थे.

पहली बार रक्तचाप मापने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें अकेला छोड़ दिया. इसके बाद उन्होंने कम से कम तीन बार उन्हें फोन किया और पाया कि जब वे फोन पर बात कर रहे थे या फोन कॉल ले रहे थे तब रक्तचाप औसतन 121/77 से बढ़ कर 129/82 तक पहुंच गया.

अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के अनुसार, हालांकि 20 साल से अधिक उम्र के वयस्क नागरिकों के लिए 120/80 रक्तचाप उचित है. शोध के नतीजों को देखते हुए अध्ययनकर्ताओं ने रक्तचाप के मरीजों को मोबाइल फोन से दूरी बनाये रखने की सलाह दी है. अध्ययनकर्ताओं का कहना है कि मरीजों को कम से कम ऐसे वक्त में तो मोबाइल फोन से दूर रहना ही चाहिए, जब उनका रक्तचाप बढ़ा हुआ हो.

Next Article

Exit mobile version