पाक में विश्वविद्यालय पर तालिबान आतंकियों का हमला, 25 की मौत
चारसद्दा : अशांत उत्तरपश्चिमी पाकिस्तान में आज भारी हथियारों से लैस तालिबान के आत्मघाती हमलावर एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में घुस गए और अंधाधुंध गोलीबारी की जिससे कम से कम 21 लोग मारे गए जबकि सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में चार आतंकवादी ढेर हो गए. यह हमला 2014 में पेशावर के एक सेना स्कूल पर […]
चारसद्दा : अशांत उत्तरपश्चिमी पाकिस्तान में आज भारी हथियारों से लैस तालिबान के आत्मघाती हमलावर एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में घुस गए और अंधाधुंध गोलीबारी की जिससे कम से कम 21 लोग मारे गए जबकि सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में चार आतंकवादी ढेर हो गए.
यह हमला 2014 में पेशावर के एक सेना स्कूल पर हुए नृशंस हमले की याद दिलाता है. पुलिस ने बताया कि बंदूकधारी प्रांत के चारसद्दा जिला स्थित बाचा खान विश्वविद्यालय में घुस गए और उन्होंने कक्षाओं एवं छात्रावासों में छात्रों और शिक्षकों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं. यह विश्वविद्यालय खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर शहर के दक्षिण पश्चिम में करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित है. विश्वविद्यालय का नाम प्रसिद्ध नेता खान अब्दुल गफ्फार खान उर्फ बाचा खान के नाम पर रखा गया है.
सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में चार आतंकी मारे गए जिसके साथ मृतकों की कुल संख्या 25 हो गयी. आतंकी घने कोहरे का फायदा उठाते हुए विश्वविद्यालय की दीवारें फांद गए और उसकी इमारतों में घुस गए. विश्वविद्यालय परिसर के भीतर विस्फोटों और भारी गोलीबारी की आवाज सुनी गई. उस समय वहां बाचा खान की बरसी के मौके पर एक काव्य संगोष्ठी चल रही थी. बादशाह खान का 20 जनवरी, 1988 को निधन हो गया था.
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. फजल रहीम ने बताया कि हमले के दौरान विश्वविद्यालय के अंदर करीब 3,000 छात्र और 600 मेहमान मौजूद थे. संघीय सूचना मंत्री परवेज राशिद ने विश्वविद्यालय का दौरा किया और मीडिया से कहा कि सुरक्षा बलों द्वारा परिसर को खाली कराने के लिए शुरू किया गया अभियान पूरा हो गया.
उन्होंने कहा कि हमला प्रांत में चल रहे सैन्य अभियान की प्रतिक्रिया है जिसने आतंकियों की कमर तोड़ दी है. अधिकारियों ने कहा कि मृतकों में एक प्रोफेसर, दो छात्र और चार सुरक्षा गार्ड शामिल हैं.
तहरीक-ए-तालिबाननेइस घटना की जिम्मेवारी ली है.तहरीक-ए-तालिबान ने ही 2014 के दिसंबर में पेशावर के आर्मी स्कूल पर हमला कर पौने दो सौ बच्चों की जान ली थी. पाकिस्तान के प्रधानमंत्रीनवाज शरीफ ने कहा कि जिन आतंकियों ने विश्वविद्यालय पर हमला कर निर्दोष छात्राें की जान ली, उनका कोई धर्म नहीं है. उन्होंने आतंकियों कीकार्रवाई की निंदा की है.
पाकिस्तान के तहरीकए इंसाफ पार्टी के चीफ इमरान खान ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि पेशावर आर्मी स्कूल हमलेकेबाद यह दूसरा बड़ा हमला है. उन्होंने कहा कि मैंने सुबह चीफ सेक्रेटरी से बात की तो उन्हें भी ज्यादा कुछ पता नहीं था, मैं स्वयं यूनिवर्सिटी जाकर हालात का जायजा लूंगा.
Slain professor of #Charsadda university had written 7 research papers#BachaKhanUniversity
— ARY NEWS (@ARYNEWSOFFICIAL) January 20, 2016
https://t.co/CXsRiBJVKC pic.twitter.com/vm3dsOztu8
रुक-रुक कर विश्वविद्यालय के अंदर से तेज धमाके की आवाज सुनाई पड़ रही है. आतंकियों ने बड़ीसंख्या में छात्रों व प्रोफेसर को बंधक भीबनायाहै. जिस समय आतंकी अंदर घुसे उस समय वहां तीन हजारलोग थे और वहांमुशायरा चल रहा था. यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर डॉ हामिद के भी मारे जाने की खबर है.
सेना व तीन हेलीकाॅप्टर ऑपरेशन के लिए पहुंचहैं.हालांकि स्थानीय लोगों में 50 मिनट विलंब से पुलिस व सुरक्षा बलों के पहुंचने से गुस्साभी है. पाकिस्तान के सरकारी न्यूज चैनल पीटीवी ने चरसद्दा के डीएसपी के हवाले से आरंभ में खबर दी थी कि कम से कम तीन आतंकी विश्विवद्यालय परिसर में घुसे हैं और गोलीबारी कर रहे हैं.हालांकिआतंकियों की बड़ीकार्रवाई केकारणयहसंख्या दस तकबादमें बतायी गयी.
#BachaKhanUniversity in Pakistan under attack, 4 terrorists killed so far (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/aImN1n6Vja
— ANI (@ANI) January 20, 2016
पाकिस्तान के प्रमुख अखबार द डॉन ने विश्वविद्यालय परिसर में मौजूद एक महिला से टेलीफोन पर प्राप्त जानकारी के आधार पर खबर दी है कि आतंकी लगातार गोलीबारी कर रहे हैं. उक्त महिला ने अखबार से भी मदद की गुहार लगायी है. इस विश्वविद्यालय में 3000 हजार विद्यार्थी नामांकित हैं. उल्लेखनीय है कि हाल में पाकिस्तान के इस इलाके में खुफिया सूचनाओं के आधार पर सर्च अभियान भी चलाया गया था. चरसद्दा एक जिला मुख्यालय है और यह पेशावर से 40 किमी की दूर है. खैबर पख्तूनवा प्रांत में हाल के सालों में कई खौफनाक आतंकी हमले हुए हैं.
2014 की घटना की याद करायी ताजा
इससे पहले पाकिस्तान में आतंकियों ने पेशावर के आर्मी स्कूल पर आतंकी हमला किया था, जिसमें लगभग पौने दो सौ छात्र मारे गये थे. वह आतंकी हमला 16 दिसबंर 2014 को हुआ था.उससमय भीतहरीक-ए-तालिबानने आतंकी हमला किया था और आज भी उसी ने किया है.
बड़ी संख्या में पहुंचे माता-पिता
यूनवर्सिटीकैंपस के आसपास बड़ी संख्या में छात्रोंके माता पिता पहुंच गये हैं. वेरो रहे हैं औरअपने बच्चोंकी कुशलता के बारे में जानने को परेशान हैं.
मंत्री ने कहा 30 लोग मारे गये
खैबर पख्तूनवा केएक सूचना प्रसारण मंत्री शौकत युसूफजई ने दिन में मीडिया से कहा था कि 30 लोग इसआतंकी हमले में मारे गये हैं. उन्होंने कहा कि बड़ी आतंकी घटना घटी है और हम यह नहीं कह सकते कि देश से आतंकवाद खत्म हो गया है.
फ्रंटियर गांधीकेनामपरहैविश्वविद्यालय
बाचा खान यूनवर्सिटी फ्रंटियर गांधी के नाम से विख्यात खान अब्दुल गफार खान के नाम पर है. खानखैबर प्रांत के रहने वाले थे और भारत पाक के बीच बेहतर संबंधों के पैरोकार थे. आज उनकी पुण्यतिथिभी है.