सीरिया : भूखे-प्यासे लोग बेच रहे संपत्ति

कब्जाये गये शहर देर-अल-जार में खाने-पीने के सामान की कमी बेरुत : सीरिया के पूर्वी शहर देर-अल-जार में खाने-पीने की सामग्री की इतनी ज्यादा कमी हो गयी है कि बेचैन निवासी भोजन के लिए या सरकारी सैनिकों और आइएस आतंकियों के कब्जे से भागने की अनुमति हासिल करने के लिए अपना सोना, कीमती चीजें और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2016 8:39 AM
कब्जाये गये शहर देर-अल-जार में खाने-पीने के सामान की कमी
बेरुत : सीरिया के पूर्वी शहर देर-अल-जार में खाने-पीने की सामग्री की इतनी ज्यादा कमी हो गयी है कि बेचैन निवासी भोजन के लिए या सरकारी सैनिकों और आइएस आतंकियों के कब्जे से भागने की अनुमति हासिल करने के लिए अपना सोना, कीमती चीजें और यहां तक कि अपने घर भी बेच रहे हैं.
चरमपंथियों ने एक साल से ज्यादा समय से शहर के सरकारी कब्जेवाले क्षेत्रों को अवरुद्ध कर रखा है. क्षेत्र के लगभग दो लाख निवासी धीरे-धीरे भूख से मर रहे हैं और राष्ट्रपति बशर असद का समर्थन करनेवाले मिलिशिया और सैनिक नागरिकों के कष्टों को बढ़ा रहे हैं. हाल में अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान असद समर्थक सैनिकों द्वारा घेरे गये शहर मदाया पर था, वहीं संयुक्त राष्ट्र और सहायता एजेंसियों का कहना है कि एक अन्य तबाही देर-अल-जार में हो रही है. इलाके से भागकर आये निवासियों के अनुसार कभी तेल से समृद्ध रहे इस देश में गृहयुद्ध ने इसे एक ऐसी जगह बना दिया है, जहां चाय बनाने जैसी सरल सी चीज भी भोजन, पानी और ईंधन की कमी से बेहद संघर्षपूर्ण हो गयी है.
ब्रेड और पानी के लिए भी लंबा इंतजार
कई लोग सिर्फ ब्रेड खाकर और पानी पीकर ही जिंदा हैं और इसके लिए भी उन्हें लंबा इंतजार करना पडता है. नलों में कई-कई दिनों तक पानी नहीं आता और जब कुछ घंटे के लिए पानी आता भी है तो वह खारा होता है. शहर में पिछले 10 माह से बिजली नहीं है. जनरेटरों और पानी के पंपों के लिए बहुत कम ही ईंधन बचा है.
लोग हो रहे कुपोषण के शिकार
संयुक्त राष्ट्र ने पिछले सप्ताह चेतावनी दी थी कि देर-अल-जार में जीवन स्थितियां बेहद खराब हो गयी हैं. छात्र कुपोषण के कारण स्कूलों में अक्सर अनुपस्थित रह रहे हैं. इकलौते बचे सरकारी अस्पताल में दवाओं, अन्य सामान और कर्मचारियों की जरूरत है. संयुक्त राष्ट्र ने कुपोषण के कारण हुई लगभग 20 मौतों का जिक्र किया है.
अलग-अलग क्षेत्रों में सरकार व आइएस का कब्जा
इसलामिक स्टेट समूह ने देर-अल-जार को घेर रखा है और वह लोगों एवं सामान को जमीन के रास्ते से नहीं आने देगा. वहीं, शहर के कुछ हिस्सों और हवाईअड्डे पर नियंत्रण रखनेवाली सीरियाई सरकार हवाई मार्ग से न तो सामान आने देगी और न ही अपने लोगों को बाहर जाने देगी. यह शहर दमिश्क से 450 किलोमीटर पूर्वोत्तर में है. इसके पश्चिमी ओर सीरियाई सरकार का क्षेत्र है और इसलामिक स्टेट का कब्जा पूर्वी हिस्से पर है. हालांकि, पश्चिमी तट पर भी कुछ क्षेत्र में आइएस का कब्जा है.

Next Article

Exit mobile version