काहिरा : मिस्र में गीजा के प्राचीन पिरामिडों के निकट एक शक्तिशाली बम विस्फोट में सात पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी और 20 अन्य लोग घायल हो गए.
अल-अहराम ने अभियोजक अहमद अल तमावी के हवाले से बताया कि छापेमारी के दौरान एक टाइम बम को निष्क्रिय करते वक्त विस्फोट हुआ जिसमें सात पुलिसकर्मी और तीन आम नागरिकों की मौत हो गयी. यह विस्फोट ऐसे समय पर हुआ है जब सोमवार को वर्ष 2011 में हुई उस क्रांति की वर्षगांठ है जिसने पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक को अपदस्थ कर दिया था. मंत्रालय के एक बयान के अनुसार विस्फोट में इमारत में रह रहे एक आम नागरिक की मौत हो गयी. अपार्टमेंट से दो जले शव बरामद हुए.
अभी यह साफ नहीं है कि अपार्टमेंट में छिपे लोगों में से कोई घायल हुआ, मारा गया या पकड़ा गया. इस विस्फोट में केंद्रीय सुरक्षा बल के एक लेफ्टिनेंट की मौत हो गयी.