17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत और बहरीन करेंगे व्यापार एवं आतंकवाद निरोध पर रिश्ते प्रगाढ

मनामा : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उनके बहरीनी समकक्ष ने व्यापक मुद्दों पर चर्चा की और भारत और बहरीन ने व्यापार और आतंकवाद निरोध जैसे प्रमुख क्षेत्रों में आपसी रिश्ते मजबूत करने का संकल्प लिया है. भारत अरब लीग सहयोग फोरम की पहली मंत्रिस्तरीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए दो दिन की बहरीन […]

मनामा : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उनके बहरीनी समकक्ष ने व्यापक मुद्दों पर चर्चा की और भारत और बहरीन ने व्यापार और आतंकवाद निरोध जैसे प्रमुख क्षेत्रों में आपसी रिश्ते मजबूत करने का संकल्प लिया है. भारत अरब लीग सहयोग फोरम की पहली मंत्रिस्तरीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए दो दिन की बहरीन यात्रा पर यहां आई सुषमा ने बहरीन के विदेश मंत्री खालिद बिन अहमद अल खलीफा से कल ‘‘विविध मुद्दों” पर चर्चा की. वार्ता के बाद दोनों नेताओं ने सजा सुनाए गए लोगों के स्थानांतरण पर एक समझौते पर दस्तखत किए. समझौते के तहत एक बार किसी को दूसरे देश में सजा सुनाई जाती है तो वह अपने देश में सजा काट सकता है.

सचिव (पूर्व) अनिल वाधवा ने वार्ता के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘ दोनों पक्षों ने लंबित समझौते को भी पूरा करने की संभावनाओं पर चर्चा की.” वाधवा ने कहा, ‘‘दोहरा कराधान बचाव संधि ऐसी चीज है जिसे बहरीन भारत के साथ होते देखना चाहेगा और भारत बहरीन के साथ रक्षा सहयोग पर आशयपत्र पर हस्ताक्षर होते देखना चाहेगा। बहरीन की भी इस समझौते में रुचि है. दोनों देश इस दिशा में काम कर रहे हैं.

वाधवा से जब पूछा गया कि क्या आतंकवाद निरोध के मुद्दे पर चर्चा हुई तो उन्होंने कहा, ‘‘जब भी भारत और बहरीन के बीच बैठक होती है यह एक ऐसा मुद्दा है जिसपर हमेशा चर्चा होती है, क्षेत्र में सुरक्षा सहयोग और कैसे दोनों पक्ष एक दूसरे की सुरक्षा में सहयोग कर सकते हैं. भारत और बहरीन ने हाल में इस क्षेत्र में सचमुच अच्छा सहयोग किया है और यह सहयोग जारी रहेगा।” उनसे जब पूछा गया कि क्या भारत और बहरीन ने सुरक्षा, आतंकवाद निरोध और व्यापार में रिश्ते प्रगाढ करने का संकल्प किया है तो उन्होंने कहा कि इसका ‘‘सार-संकलन” इस तरह किया जा सकता है कि इन सभी क्षेत्रों पर चर्चा हुई. सुषमा ने सखिर वायु ठिकाने पर बहरीन इंटरनेशनल एयर शो में भी हिस्सा लिया.

एयर शो के इतर उन्होंने बहरीन के सुलतान हमाद बिन ईसा अल खलीफा से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने भारत में देशज तकनीक से विकसित ध्रुव हेलीकाप्टरों और तेजस एलसीए को आसमान में हवाई करतब दिखाते देखा. सुषमा एयर शो में भारतीय पवेलियन पर गईं जहां वैज्ञानिकों ने उन्हें तेजस के बारे में जानकारियां दीं. यहां मौजूद अधिकारियों ने तेजस की उडान को एक ‘‘ऐतिहासिक अवसर” बताया क्योंकि देश उसके संभावित निर्यात की क्षमताएं तलाश रहा है.

वाधवा ने कहा कि बहरीन दुनिया में तेल की स्थिति की वजह से ‘‘दिक्कत” महसूस कर रहा है और अपनी अर्थव्यवस्था को विविधता देने की कोशिश कर रहा है. इस संदर्भ में भारत ने बहरीन को देश के ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम में हिस्सेदारी की दावत दी है. खालिद बहरीनी राजधानी के ‘लिटिल इंडिया’ इलाके में स्थित श्रीनाथ मंदिर गए. एक अधिकारी ने कहा, ‘‘यह बहरीनी विदेश मंत्री का नायाब कदम था कि वह उनके :सुषमा के: साथ मंदिर गए और लिटिल इंडिया इलाके का दौरा किया.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें