अलास्का में आया 6.8 की तीव्रता वाला भूकंप : यूएसजीएस
वाशिंगटन: अमेरिकी भूकंप विज्ञानियों ने बताया कि आज दक्षिणी अलास्का में 6. 8 तीव्रता का भूकंप आया. अमेरिकी भूकंपविज्ञान सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने आज शाम चार बजे (भारतीय समय) आए भूकंप का केंद्र ओल्ड इलीयमना से करीब 83 किलोमीटर पूर्व बताया है. इसने शुरुआत में इसकी तीव्रता 7. 1 आंकी थी और इसका केंद्र 127 किलोमीटर […]
वाशिंगटन: अमेरिकी भूकंप विज्ञानियों ने बताया कि आज दक्षिणी अलास्का में 6. 8 तीव्रता का भूकंप आया. अमेरिकी भूकंपविज्ञान सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने आज शाम चार बजे (भारतीय समय) आए भूकंप का केंद्र ओल्ड इलीयमना से करीब 83 किलोमीटर पूर्व बताया है.
इसने शुरुआत में इसकी तीव्रता 7. 1 आंकी थी और इसका केंद्र 127 किलोमीटर गहराई में आने का अनुमान लगाया था. यूएसजीसी ने बताया कि जानमाल को नुकसान पहुंचे की बहुत कम आशंका है.