गूगल ने बचाई बैंक्सी की कलाकृति

ब्रिटेन में ग्रैफ़िटी कला के मशहूर कलाकार बैंक्सी की नई इंटरैक्टिव कलाकृति को डेवेलपरों ने लंदन के नाइट्सब्रिज़ इलाक़े से हटा दिया है, जो फ़्रांसीसी दूतावास के सामने था. बैंक्सी की ‘जंगल’ नाम की इस कलाकृति में उत्तरी फ़्रांस के एक शहर में प्रवासियों के साथ बर्ताव को दर्शाया गया है. लेकिन इस कलाकृति को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2016 11:37 AM
undefined
गूगल ने बचाई बैंक्सी की कलाकृति 3

ब्रिटेन में ग्रैफ़िटी कला के मशहूर कलाकार बैंक्सी की नई इंटरैक्टिव कलाकृति को डेवेलपरों ने लंदन के नाइट्सब्रिज़ इलाक़े से हटा दिया है, जो फ़्रांसीसी दूतावास के सामने था.

बैंक्सी की ‘जंगल’ नाम की इस कलाकृति में उत्तरी फ़्रांस के एक शहर में प्रवासियों के साथ बर्ताव को दर्शाया गया है.

लेकिन इस कलाकृति को अब भी दर्शक देख पाएंगे. इसे हटाने से पहले गूगल ने इसे डिजिटल संस्करण में सुरक्षित रखने का फैसला लिया है.

गूगल के स्ट्रीट व्यू प्रोग्राम प्रबंधक एंटनी मैगलॉघलिन ने बताया, "गूगल के कल्चरल इंस्टीट्यूट प्रोजेक्ट के ज़रिए स्ट्रीट व्यू उपकरणों का इस्तेमाल कर इस कला को सार्वजनिक तौर पर देखा जा सकता है."

गूगल ने बचाई बैंक्सी की कलाकृति 4

आने वाले हफ़्ते में गूगल बैंक्सी की कलाकृतियों का हाई रिज़ॉल्यूशन स्कैन करेगा.

गूगल के कम्यूनिकेशन मैनेजर रिचर्ड शूस्टर कहते हैं, "गूगल का कल्चरल इंस्टीट्यूट स्ट्रीट व्यू जैसी तकनीक का इस्तेमाल कर कला के सभी स्रोतों का संरक्षण करेगा. न केवल बैंक्सी बल्कि दूसरे कलाकारों की कलाकृतियां भी संरक्षित की जाएंगी."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version