20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बम के डर से इंग्लैंड में स्कूल खाली करवाए गए

ओल्डबरी एकाडमी ने ट्वीट करके बताया कि छात्रों को सुरक्षा कारणों से घर भेज दिया गया है इंग्लैंड में 14 स्कूलों को बम होने की नकली धमकी पर खाली करवा दिया गया. मंगलवार सुबह वैस्ट मिडलैंड्स के छह स्कूल, लंदन के चार स्कूल और कॉर्नवॉल के चार स्कूलों को ये धमकी मिली. ट्विटर पर एक […]

Undefined
बम के डर से इंग्लैंड में स्कूल खाली करवाए गए 2

ओल्डबरी एकाडमी ने ट्वीट करके बताया कि छात्रों को सुरक्षा कारणों से घर भेज दिया गया है

इंग्लैंड में 14 स्कूलों को बम होने की नकली धमकी पर खाली करवा दिया गया.

मंगलवार सुबह वैस्ट मिडलैंड्स के छह स्कूल, लंदन के चार स्कूल और कॉर्नवॉल के चार स्कूलों को ये धमकी मिली.

ट्विटर पर एक संगठन ने इसकी ज़िम्मेदारी लेने का दावा किया है जो कथित तौर पर खुद को "इवैक्युएटर्स 2k16 बताता है. लेकिन बीबीसी इन दावों की पुष्टि नहीं कर सका.

राष्ट्रीय पुलिस प्रमुखों की परिषद ने कहा है कि सुरक्षा बल इस धमकी को "बहुत गंभीरता" से ले रहे हैं.

एक प्रवक्ता ने कहा," फिलहाल ऐसी कोई जानकारी नहीं है जिससे इस बात का अंदेशा हो कि ये घटनाएं आतंकवाद से संबंधित हैं, फिर भी हमारी जांच जारी है. सुरक्षा बल मिल कर इस बात की जांच कर रहे हैं कि इसके लिए कौन ज़िम्मेदार है और क्या ये घटनाएं एक दूसरे से जुड़ी हैं."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें