Loading election data...

बम के डर से इंग्लैंड में स्कूल खाली करवाए गए

ओल्डबरी एकाडमी ने ट्वीट करके बताया कि छात्रों को सुरक्षा कारणों से घर भेज दिया गया है इंग्लैंड में 14 स्कूलों को बम होने की नकली धमकी पर खाली करवा दिया गया. मंगलवार सुबह वैस्ट मिडलैंड्स के छह स्कूल, लंदन के चार स्कूल और कॉर्नवॉल के चार स्कूलों को ये धमकी मिली. ट्विटर पर एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2016 11:37 AM
undefined
बम के डर से इंग्लैंड में स्कूल खाली करवाए गए 2

ओल्डबरी एकाडमी ने ट्वीट करके बताया कि छात्रों को सुरक्षा कारणों से घर भेज दिया गया है

इंग्लैंड में 14 स्कूलों को बम होने की नकली धमकी पर खाली करवा दिया गया.

मंगलवार सुबह वैस्ट मिडलैंड्स के छह स्कूल, लंदन के चार स्कूल और कॉर्नवॉल के चार स्कूलों को ये धमकी मिली.

ट्विटर पर एक संगठन ने इसकी ज़िम्मेदारी लेने का दावा किया है जो कथित तौर पर खुद को "इवैक्युएटर्स 2k16 बताता है. लेकिन बीबीसी इन दावों की पुष्टि नहीं कर सका.

राष्ट्रीय पुलिस प्रमुखों की परिषद ने कहा है कि सुरक्षा बल इस धमकी को "बहुत गंभीरता" से ले रहे हैं.

एक प्रवक्ता ने कहा," फिलहाल ऐसी कोई जानकारी नहीं है जिससे इस बात का अंदेशा हो कि ये घटनाएं आतंकवाद से संबंधित हैं, फिर भी हमारी जांच जारी है. सुरक्षा बल मिल कर इस बात की जांच कर रहे हैं कि इसके लिए कौन ज़िम्मेदार है और क्या ये घटनाएं एक दूसरे से जुड़ी हैं."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version