उत्तर पूर्वी नाइजीरिया के चिबोक में आत्मघाती हमला, 10 की मौत
कानो : उत्तर पूर्वी नाइजीरिया के चिबोक शहर में तीन आत्मघाती हमलावरों ने खुद को उड़ा लिया जिससे कम से कम 10 लोगों की जान चली गई. चिबोक वही शहर है जहां बोको हराम ने 200 से अधिक छात्राओं का अपहरण कर लिया था. शहर के एक बुजुर्ग अयूब चिबोक ने बताया ‘‘हताहतों की संख्या […]
कानो : उत्तर पूर्वी नाइजीरिया के चिबोक शहर में तीन आत्मघाती हमलावरों ने खुद को उड़ा लिया जिससे कम से कम 10 लोगों की जान चली गई. चिबोक वही शहर है जहां बोको हराम ने 200 से अधिक छात्राओं का अपहरण कर लिया था.
शहर के एक बुजुर्ग अयूब चिबोक ने बताया ‘‘हताहतों की संख्या को लेकर कोई निष्कर्ष नहीं निकाला गया है लेकिन अब तक कम से कम दस लोगों के मारे जाने और 30 से अधिक के घायल होने की पुष्टि हुई है.” उन्होंने बताया कि जब विस्फोट हुए तब बाजार लगा था.