Loading election data...

नेपाल में 4.2 तीव्रता का भूकंप का हल्का झटका

काठमांडो : भारत से लगे नेपाल के पूर्वी तराई क्षेत्र में आज 4.2 तीव्रता का भूकंप का हल्का झटका आया. हालांकि इसके कारण किसी तरह की जान माल की क्षति की खबर नहीं है. राष्ट्रीय भूकंपविज्ञान केंद्र्र के अनुसार दोपहर 12 बजकर 32 मिनट (स्थानीय समयानुसार) पर आया भूकंप का झटका पिछले साल आए भीषण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2016 9:58 PM

काठमांडो : भारत से लगे नेपाल के पूर्वी तराई क्षेत्र में आज 4.2 तीव्रता का भूकंप का हल्का झटका आया. हालांकि इसके कारण किसी तरह की जान माल की क्षति की खबर नहीं है. राष्ट्रीय भूकंपविज्ञान केंद्र्र के अनुसार दोपहर 12 बजकर 32 मिनट (स्थानीय समयानुसार) पर आया भूकंप का झटका पिछले साल आए भीषण भूकंप के बाद क्षेत्र में महसूस किया गया पहला झटका है.

गत 22 जनवरी को मध्य नेपाल 4.6 तीव्रता के भूकंप के झटके से हिल गया था जिसका केंद्र नुवाकोट जिले में था. केंद्र के अनुसार पिछले साल 25 अप्रैल को आए विध्वंसक भूकंप में करीब 9,000 लोग मारे गए थे और उसके बाद से देश में रिक्टर स्केल पर चार या उससे ज्यादा की तीव्रता के भूकंप के 427 झटके आ चुके हैं.

नेपाल तीन क्षेत्रों में बंटा हुआ है: तराई क्षेत्र, पहाडी क्षेत्र और हिमालयी क्षेत्र. देश में सबसे ज्यादा फसलों की उपज के लिए तराई क्षेत्र को आमतौर पर नेपाल का अन्न भंडार कहा जाता है.

Next Article

Exit mobile version