बारूदी सुरंग विस्फोट, सात पुलिसवालों की मौत
रवि प्रकाश रांची से, बीबीसी हिंदी के लिए झारखंड के पलामू ज़िले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग बिछाकर धमाका किया है जिसमें सात पुलिसकर्मी मारे गए हैं. छतरपुर थाना क्षेत्र में कालापहाड़ी की यह घटना बुधवार शाम की है. इस हमले में छह पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं. उन्हें हेलिकाप्टर से रांची लाए जान की […]
झारखंड के पलामू ज़िले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग बिछाकर धमाका किया है जिसमें सात पुलिसकर्मी मारे गए हैं.
छतरपुर थाना क्षेत्र में कालापहाड़ी की यह घटना बुधवार शाम की है. इस हमले में छह पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं.
उन्हें हेलिकाप्टर से रांची लाए जान की तैयारी की जा रही है. रांची से एक हेलिकाप्टर पलामू के लिए रवाना किया गया है.
अभी पलामू सदर अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है. झारखंड पुलिस के प्रवक्ता एडीजी, एसएन प्रधान ने इसकी पुष्टि की.
उन्होंने बीबीसी को बताया, ”कालापहाड़ी में कुछ नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी. इसके बाद छतरपुर थाने की पुलिस को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया.
छतरपुर और हुसैनाबाद के बीच कालापहाड़ी के पास नक्सलियों ने पहले से लैंडमाइन बिछा रखी थी.”
उन्होंने बताया कि विस्फोट पुलिस की गाड़ी चला रहे ड्राइवर संजय शर्मा और छह पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई.
अंधेरा होने के कारण पुलिस को ‘रेस्क्यू ऑपरेशन’ चलाने में दिक्कत हो रही है. इस हमले में छतरपुर के थाना इंचार्ज बाल-बाल बच गए. उनकी गाड़ी गुजर जाने के बाद विस्फोट हुआ.
धमाके की चपेट में वो गाड़ी आई जिसमें 13 पुलिसकर्मी सवार थे.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि डीजीपी डी के पांडेय नक्सल प्रभावित झुमरा मे मीटिंग के लिए गए हैं.
कल सुबह वे पलामू जाएंगे. अभी पलामू के डीआइजी साकेत सिंह और एसपी मयूर पटेल के नेतृत्व में सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)