ऑस्ट्रेलियन ओपन के फ़ाइनल में पहुंची सेरेना

अमरीका की सेरेना विलियम्स महिला सिंगल्स में ऑस्ट्रेलियन ओपन के फ़ाइनल में पहुँच गई हैं. छह बार की चैंपियन सेरेना ने सेमीफ़ाइनल में पोलैंड की अग्नियेस्का रडवांस्का को सीधे सेटों में 6-0, 6-4 से हराया. अब फ़ाइनल में उनका मुक़ाबला जर्मनी की एंजलीक कैर्बर से होगा. दूसरे सेमीफ़ाइनल में उन्होंने ब्रिटेन की योहेना कोंटा को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2016 12:04 PM
undefined
ऑस्ट्रेलियन ओपन के फ़ाइनल में पहुंची सेरेना 2

अमरीका की सेरेना विलियम्स महिला सिंगल्स में ऑस्ट्रेलियन ओपन के फ़ाइनल में पहुँच गई हैं.

छह बार की चैंपियन सेरेना ने सेमीफ़ाइनल में पोलैंड की अग्नियेस्का रडवांस्का को सीधे सेटों में 6-0, 6-4 से हराया.

अब फ़ाइनल में उनका मुक़ाबला जर्मनी की एंजलीक कैर्बर से होगा.

दूसरे सेमीफ़ाइनल में उन्होंने ब्रिटेन की योहेना कोंटा को 7-5, 6-2 से हराया.

सबकी निगाहें गुरुवार को पुरुष सिंगल्स सेमीफ़ाइनल पर होंगी, जो पहली वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविच और तीसरी वरीयता प्राप्त स्विटज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर के बीच खेला जाएगा.

इसके अलावा मिक्स्ड डबल्स क्वार्टरफ़ाइल में भारत की सानिया मिर्ज़ा और क्रोएशिया के ईवान डॉडिग की जोड़ी और भारत के लिएंडर पेस और स्विटज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस से भिड़ेगी.

दिलचस्प बात ये है कि सानिया और हिंगिस की जोड़ी महिला डबल्स फ़ाइनल में पहुँच चुकी है, लेकिन मिक्स्ड डबल्स में आज इन्हें एक दूसरे के ख़िलाफ़ उतरना होगा.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Next Article

Exit mobile version