‘पी’ अक्षर वाले लोग होते हैं दयालु

अगर आपके नाम का पहला अक्षर पी या एफ है तो अंक ज्योतिष के अनुसार यह अक्षर अंक 7 के प्रभाव में आता है. जिनका नाम इस अक्षर से शुरू होता है वह दयालु प्रवृति के होते हैं और जरूरत पड़ने पर लोगों की सहायता करते हैं. इनके अंदर परोपकार की भावना रहती है और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:30 PM

अगर आपके नाम का पहला अक्षर पी या एफ है तो अंक ज्योतिष के अनुसार यह अक्षर अंक 7 के प्रभाव में आता है.

जिनका नाम इस अक्षर से शुरू होता है वह दयालु प्रवृति के होते हैं और जरूरत पड़ने पर लोगों की सहायता करते हैं. इनके अंदर परोपकार की भावना रहती है और घर, परिवार तथा सगे-संबंधियों का पूरा ख्याल रखते हैं.

लेकिन अपने मान-सम्मान के साथ यह कभी समझौता नहीं करते हैं. इनका एक अपना एक अलग तौर-तरीका होता और सिद्धांत होता है जिसे वह किसी भी हाल में बदलना पसंद नहीं करते हैं. इनके व्यक्तित्व का यह गुण लोगों को प्रभावित करता है.

यह जल्दी निराशा को अपने ऊपर हावी नहीं होने देते हैं. परेशानियां कितनी भी हो ऊपर से हमेशा खुश दिखने की कोशिश करते हैं. शत्रु भी अगर गलती मान ले तो उसे क्षमा कर देते हैं लेकिन कोई एक बार इनकी नज़र से गिर जाए तो उसे फिर से नहीं अपनाते.

‘पी’ अक्षर प्रेम का प्रतीक माना जाता है इसलिए जिनका नाम इस अक्षर से शुरू होता है उनके जीवन में प्रेम का एक अहम स्थान होता है. लेकिन इसमें भी व्यवहारिकता का ध्यान रखते हैं. इनके प्रेम में बनावट नहीं होता है. जिसे चाहते हैं उसे दिल से पसंद करते हैं. कई मामलों में इनका जिद्दी स्वभाव उभरकर सामने आता है.

जिनका नाम हिन्दी के ‘फ’ अक्षर से शुरू होता है वह अधिक भावुक होते हैं. ऐसे लोगों पर संगति का बड़ा असर होता है क्योंकि यह जल्दी किसी की बातों से प्रभावित हो जाते हैं.

वैसे जिनका नाम पी अक्षर से शुरू होता है वह आर्थिक मामलों में व्यवस्थित रूप से चलें तो पूरा जीवन सुखमय होता है. अन्यथा जीवन का प्रथम भाग अधिक सुखमय होता है और बाद में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version