यूनान में नौका दुर्घटना, 18 लोगों की डूबने से मौत

एथेंस : यूनान के सामोस द्वीप के निकट नौका पलट जाने से नौ बच्चों सहित 18 लोगों की मौत हो गई है. तटरक्षक बल ने कहा कि मारे गए लोगों में पांच लड़के, चार लड़कियां, आठ वयस्क पुरुष तथा एक महिला शामिल है. नौका पर सवार प्रवासी तुर्की से यूनान जा रहे थे. इससे पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2016 7:33 PM

एथेंस : यूनान के सामोस द्वीप के निकट नौका पलट जाने से नौ बच्चों सहित 18 लोगों की मौत हो गई है. तटरक्षक बल ने कहा कि मारे गए लोगों में पांच लड़के, चार लड़कियां, आठ वयस्क पुरुष तथा एक महिला शामिल है. नौका पर सवार प्रवासी तुर्की से यूनान जा रहे थे. इससे पहले एएफपी ने यूनानी तटरक्षक बल की एक प्रवक्ता के हवाले से खबर दी थी कि मारे गए लोगों में पांच लड़के और तीन लड़कियां शामिल हैं. 10 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है.

शुरू में तटरक्षक बल ने कहा था कि इस हादसे में कम से कम 12 लोग मारे गए हैं. सर्दी के मौसम के बावजूद हजारों लोग युद्ध और गरीबी के कारण समुद्री रास्ते से यूरोप की ओर भाग रहे हैं. इस दौरान कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड रही है. बचावकर्मियों ने यूनान के कोस द्वीप के निकट एक और नौका के डूबने के बाद दो बच्चों सहित सात लोगों के शव बरामद किये गये थे. संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि इस साल अब तक 46,000 से अधिक प्रवासी यूनान पहुंचे हैं तथा सफर के दौरान करीब 200 लोगों की मौत हुई.

Next Article

Exit mobile version